क्रिकेट

IPL 2025: 4 घंटे के भीतर Rohit Sharma ने तोड़ दिया Virat Kohli का ये रिकॉर्ड

Rohit Sharma vs CSK: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोहित शर्मा का पुराना तेवर देखने को मिला, जहां उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई।

2 min read
Apr 21, 2025

Rohit Sharma-Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रविवार को डबल हेडर खेला गया और इस डबल हेडर ने फैंस को डबल खुशी थी। भारतीय टीम के 2 सुरमाओं ने अपनी अपनी आईपीएल टीमों के लिए कमाल की बल्लेबाजी की। दोनों ने अपनी टीम को जीत दिलाई और दोनों को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। पहले विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में 73 रनों की पारी खेली। इसके बाद रात को रोहित शर्मा का बल्ला गरजा और उन्होंने छक्के चौकों की बारिश करते हुए 76 रन कूट डाले। बेंगलुरु की यह 5वीं जीत थी तो मुंबई ने चौथी जीत हासिल की। इस दौरान रोहित शर्मा ने विराट कोहली का वो रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जो उन्होंने कुछ ही देर पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था।

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, जो अब तक इस सीजन में खराब बल्लेबाजी करने के लिए फैंस की आलोचनाएं झेल रहे थे, रविवार को वानखेड़े में फॉर्म में लौटे और मैदान के चारों-तरफ शॉट्स लगाए। रोहित ने इस सीजन में सीएसके के सामने टूर्नामेंट में अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई और अपनी शानदार बल्लेबाजी से उन्होंने आलोचना करने वालों को करारा जवाब भी दिया। रोहित के बल्ले से 45 गेंदों में नाबाद 76 रन निकले। रोहित ने पारी के दौरान चार चौके और छह छक्के लगाए। रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक खेले गए सात मैच की सात पारियों में कुल 158 रन बनाए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में 37वें स्थान पर हैं।

रोहित ने टूर्नामेंट में अब तक 10 चौके और 12 छक्के लगाए हैं। वानखेड़े में रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और घर पर मुंबई ने सीएसके के सामने शानदार जीत हासिल की। मैच में रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह आईपीएल में उनका 20वां प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब था। इस अवॉर्ड को हासिल करते ही रोहित शर्मा ने विराट कोहली के 19 प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

कोहली ने कुछ देर पहले ही पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 73 रनों की पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। वह कोहली के आईपीएल करियर का 18वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड थी। उन्होंने इस रोहित शर्मा के 19 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। हालांकि रात वाले मुकाबले में रोहित शर्मा फिर आगे निलक गए और उन्होंने 20वां POTM हासिल कर लिया।

आईपीएल में सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ द मैच

  • 25 - एबी डिविलियर्स
  • 22 - क्रिस गेल
  • 20 - रोहित शर्मा*
  • 19 - विराट कोहली
  • 18 - डेविड वॉर्नर
  • 18 - एमएस धोनी
Also Read
View All

अगली खबर