8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PBKS vs RCB: पंजाब किंग्स की हार का सबसे बड़ा गुनाहगार कौन? कोच ने श्रेयस अय्यर समेत इन बल्लेबाजों पर भोड़ा ठीकरा

PBKS vs RCB: न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने एकतरफा मुकाबले में हार गई।

2 min read
Google source verification
PBKS vs RCB

IPL 2025, PBKS vs RCB Highlights: आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स अपने घर में बेंगलुरु से हार गई। पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। जिसकी वजह से पंजाब किंग्स को आरसीबी के हाथों सात विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को तेज शुरुआत दी। लेकिन, सलामी बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत का लाभ मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज नहीं उठा सके। पंजाब की टीम 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी।

कोहली ने खेली शानदार पारी

आरसीबी की जीत में एक बार फ‍िर निर्णायक भूमिका विराट कोहली ने निभाई। जिन्होंने 54 गेंदों पर नाबाद 73 रनों की पारी खेली। आरसीबी ने सात गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और सात विकेट से मैच जीत लिया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पोंटिंग ने माना कि उनकी टीम बल्ले से उतनी अच्छी नहीं थी। पोंटिंग ने कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। यही इस खेल की सबसे बड़ी बात है। मुझे लगता है कि विकेट 157 से कहीं बेहतर था। हमारे कई बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे बड़े स्कोर नहीं बना पाए। टी20 क्रिकेट में यही सबसे अहम है और आज के मैच में यही अंतर बना।

पोंटिंग ने आगे कहा कि मैच में नियमित अंतराल पर कई विकेट खोने से उनकी टीम को नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पावरप्ले के अंत में हमारा स्कोर 62 रन पर 1 विकेट था। इसलिए, आप सीधे तौर पर 180 से ज्यादा का स्कोर देख रहे हैं। अगर आपका मध्यक्रम अच्छी बल्लेबाजी करता है तो 200 रन तक भी पहुंच सकता है, लेकिन आज रात हमने फिर से ढेरों विकेट खो दिए।

हमेशा सकारात्मक सोच रखने वाले पोंटिंग ने आगे कहा कि उनकी टीम एक छोटे से ब्रेक के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी अगली चुनौती पर ध्यान केंद्रित करेगी और उन्होंने कहा कि आगामी मैच उनकी टीम के लिए महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने कहा, "हमें एक अच्छा सा ब्रेक मिला है। लगभग पांच दिनों में हमारी टीम ने तीन गेम खेले। लड़कों को तरोताजा होने और इस परिणाम को भूलने के लिए थोड़ा समय चाहिए। हम सुनिश्चित करेंगे कि हम केकेआर के खिलाफ अपनी अगली चुनौती पर ध्यान केंद्रित करें जो हमारे लिए एक बड़ा मैच होगा।"

ये भी पढ़ें: जोस बटलर या क्विंटन डीकॉक को बनाएं कप्तान! केकेआर बनाम जीटी के लिए ये है संभावित इलेवन और ड्रीम 11 टीमें