क्रिकेट

KKR vs RCB: आज मैदान पर उतरते ही विराट कोहली बनाएंगे यह बड़ा रिकॉर्ड, धोनी भी नहीं कर सके ऐसा कारनामा

Another Milestone For Virat Kohli: आईपीएल के 18वें सीज़न की शुरुआत आज केकेआर बनाम आरसीबी मैच से होगी। इस मैच में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। अब तक एमएस धोनी भी यह कारनामा नहीं कर सके हैं।

2 min read
Mar 22, 2025
Virat Kohli

आईपीएल – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL – Indian Premier League) के 18वें सीज़न की शुरुआत आज, शनिवार, 22 मार्च से हो रही है। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर – कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR – Kolkata Knight Riders) बनाम आरसीबी – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB – Royal Challengers Bengaluru) होगा (KKR vs RCB) और यह डिफेंडिंग चैंपियंस के होम ग्राउंड यानी कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जाएगा। यह मैच विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए काफी खास है, क्योंकि मैदान पर उतरते ही वह एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे, जो बहुत ही कम खिलाड़ियों के नाम है।

कोहली आज खेलेंगे अपना 400वां T20 मैच

विराट जैसे ही केकेआर और आरसीबी के मैच के लिए मैदान पर उतरेंगे, एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। आज विराट अपना 400वां T20 मैच खेलेंगे। विराट से पहले सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों ने ही ऐसा किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब तक 448 T20 मैच खेल चुके हैं, तो दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik अब तक 412 T20 मैच खेल चुके हैं।

अब तक धोनी ने भी नहीं किया यह कारनामा

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने भी अब तक 400 T20 मैच खेलने का कारनामा नहीं किया है। धोनी ने अब तक 391 T20 मैच खेले हैं। आईपीएल के इस सीज़न में धोनी भी 400व T20 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

किस खिलाड़ी के नाम है सबसे ज़्यादा T20 मैच खेलने का रिकॉर्ड?

मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि किस खिलाड़ी ने अब तक सबसे ज़्यादा T20 मैच खेले हैं? जवाब है कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard), जिन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 695 T20 मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Royals New Captain: राजस्थान रॉयल्स ने अचानक बदला कप्तान, इस वजह से रियान पराग को सौंपी कमान

Also Read
View All

अगली खबर