
Virat Kohli
क्रिकेट के सबसे रोमांचक टूर्नामेंट्स में से एक आईपीएल – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL – Indian Premier League) का 18वां सीज़न आज, शनिवार, 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। क्रिकेट फैंस में आईपीएल के लिए ज़बरदस्त उत्साह है। फैंस अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं। आईपीएल 2025 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर – कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR – Kolkata Knight Riders) और आरसीबी – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB – Royal Challengers Bengaluru) के बीच (KKR vs RCB) कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) के पास एक और रिकॉर्ड बनाकर एक खास क्लब में शामिल होने का मौका रहेगा।
केकेआर और आरसीबी की राइवलरी आईपीएल के पहले सीज़न की शुरुआत से ही चली आ रही है। आईपीएल के इतिहास का पहला मैच इन दोनों टीमों के बीच ही खेला गया था। अब एक बार फिर आईपीएल के 18वें सीज़न की शुरुआत इन दोनों टीमों के मैच से ही होगी। इस मैच में कोहली एक और रिकॉर्ड बनाकर एक खास क्लब में शामिल हो सकते हैं। कोहली, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है और केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में कोहली इस टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे कर सकते हैं। कोहली ने अब तक केकेआर के खिलाफ आरसीबी की तरफ से 34 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 962 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर कोहली केकेआर के खिलाफ शुरुआती मैच में 38 रन बना लेते हैं, तो केकेआर के खिलाफ उनके 1,000 रन पूरे हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Royals New Captain: राजस्थान रॉयल्स ने अचानक बदला कप्तान, इस वजह से रियान पराग को सौंपी कमान
केकेआर के खिलाफ अभी तक सिर्फ दो बल्लेबाजों ने ही 1,000 रन पूरे किए हैं। डेविड वॉर्नर (David Warner) ने केकेआर के खिलाफ 28 मैचों में 1093 रन बनाए हैं और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 34 मैचों में केकेआर के खिलाफ 1070 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर कोहली केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले मैच में 38 रन बनाते हैं, तो कोलकाता की टीम के खिलाफ 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
Updated on:
22 Mar 2025 01:34 pm
Published on:
22 Mar 2025 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
