क्रिकेट

Lions vs IND A: केएल राहुल के शतक के बावजूद 348 पर सिमटी इंडिया A, इंग्लैंड लायंस अभी भी पीछे

ENG L vs IND A: नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड पर केएल राहुल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में शतक जड़ दिया लेकिन भारत A की पहली पारी सिर्फ 348 रन पर सिमट गई।

2 min read
Jun 08, 2025
Kl Rahul (IANS Photo)

ENG Lions vs IND A: टॉम हेन्स और एमिलियो गे ने शनिवार को नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में इंग्लैंड लायंस और भारत ‘ए’ के बीच दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त होने से पहले अर्धशतक जड़े। स्टंप्स के समय, इंग्लैंड लायंस ने 46 ओवर में 192/3 रन बना लिए थे और भारत ‘ए’ से 156 रन पीछे थे। दूसरे दिन 83 ओवर में 319/7 के स्कोर से आगे खेलते हुए भारत ‘ए’ को शुरुआती झटके तब लगे जब जोश टंग ने ओवरनाइट बल्लेबाज तनुश कोटियन और अंशुल कंबोज को जल्दी आउट कर दिया। भारत ‘ए’ की पहली पारी 89.3 ओवर में 348 रन पर सिमट गई।

भारत की तरफ से केएल राहुल ने 116, ध्रुव जुरेल ने 52, करुण नायर ने 40 और नीतिश कुमार रेड्डी ने 34 रन की पारी खेली। इंग्लैंड लायंस के लिए क्रिस वोक्स ने तीन, जोश टंग और जॉर्ज हिल ने दो-दो जबकि फरहान अहमद और टॉम हेंस ने एक-एक विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से टॉम हेंस और बेन मैक्किने पारी की शुरुआत करने उतरे। बेन मैक्किने 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए एमिलो गे ने टॉम हेंस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की। टॉम हेंस 88 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए। एमिलो गे 117 गेंद पर 71 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

इंग्लैंड लायंस अभी भी पीछे

खराब रोशनी की वजह से जब खेल रोका गया तब इंग्लैंड लायंस का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन था। टीम भारत ‘ए’ से पहली पारी के आधार पर 156 रन पीछे है। जॉर्डन कॉक्स 31 और कप्तान जेम्स रियू शून्य पर नाबाद हैं। भारत ‘ए’ की तरफ से अंशुल कंबोज, तुषार देशपांडे और तनुष कोटियान को एक-एक विकेट मिले। खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर विकेट नहीं ले सके हैं। तीसरे दिन इंग्लैंड लायंस को जल्द समेटने के लिए खलील और शार्दुल को जल्द विकेट चटकाने होंगे।

Also Read
View All

अगली खबर