LSG vs PBKS Match Highlights: पंजाब किंग्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका कप्तान ऋषभ पंत से बहस करते दिखे तो वहीं दूसरी तरफ गोयनका पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ खुशमिजाजी से बातचीत करते देखे गए।
LSG vs PBKS Match Highlights: आईपीएल 2025 का 13वां मुकाबला मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना में खेला गया। इस मैच के साथ जहां पंजाब किंग्स ने सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। वहीं, लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का एक बार फिर से फ्लॉप शो देखने को मिला है। जबकि पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने फिर से शानदार प्रदर्शन किया। पंत केे लगातार घटिया प्रदर्शन से टीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। ऐसे में टीम मालिक संजीव गोयनका की नाराजगी भी वाजिब है। गोयनका मैच के बाद जब दोनों टीमों के कप्तानों से मिले तो उनके भाव अलग-अलग थे।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में अभी तक खेले तीन मैच में से दो हारे हैं और वह अंक तालिका में छठे पायदान पर है। पंजाब किंग्स के हाथों 8 विकेट से हारने के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका को एक बार फिर कप्तान ऋषभ पंत के साथ गंभीरता से बातचीत करते देखा गया। इस दौरान गोयनका के चेहरे पर गुस्से के भाव थे, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
संजीव गोयनका दूसरी तरफ पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मुलाकात के दौरान हंसते हुए बातचीत करते हुए देखा गया। इस दौरान वह खुशमिजाजी के साथ श्रेयस से बात कर रहे थे। ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी थे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा था, लेकिन पंत उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंत खाता भी नहीं खोल सके थे तो दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों पर 15 रन बनाए थे। वहीं, अब पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए। इस तरह तीन मैचों में 27 करोड़ी पंत महज 17 रन ही बना पाए हैं।