क्रिकेट

MI vs GT:  तकलीफ होती है… गुजरात के खिलाफ जीता हुआ मैच हारने के बाद छलका मुंबई के कप्तान का हार्दिक पंड्या

Hardik Pandya on Mumbai's defeat: बारिश बाधित मुकाबले में 3 विकेट से नजदीकी हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पंड्या बेहद निराश नजर आए। मैच के बाद उन्‍होंने गुजरात टाइटंस से हार के कारण गिनाए।

2 min read
May 07, 2025
Hardik Pandya

Hardik Pandya on Mumbai's defeat: बारिश बाधित मुकाबले में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मंगलवार 6 मई को 3 विकेट से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद अब मुंबई के लिए प्‍लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है, क्‍योंकि अब उसके दो मुकाबले शेष हैं, जो पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स से हैं। उसे इनमें से एक मैच जीतना जरुरी हैं, अगर ऐसा नहीं हुआ तो एमआई भी बाहर हो जाएगी। गुजरात के खिलाफ मुकाबला गंवाने के बाद कप्‍तान हार्दिक पंड्या के चेहरे हार का दर्द साफ नजर आया। उन्‍होंने मैच में शुभमन गिल का कैच छोड़ने को लेकर कहा कि कैच छूटने पर तकलीफ होती है।

'हम 25 रन से पीछे रह गए'

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने वास्तव में अच्छा संघर्ष किया। हम एक समूह के रूप में आगे बढ़ते रहे। मुझे लगता है कि यह 150 रन का विकेट नहीं था, लेकिन हम 25 रन से पीछे रह गए। गेंदबाजों को श्रेय जाता है, क्योंकि वे (पूरी पारी के दौरान) लड़ते रहे। वहीं, उन्‍होंने तिलक वर्मा द्वारा शुभमन गिल का कैच छोड़ने को लेकर कहा कि कैच छूटने से आपको तकलीफ होती है, लेकिन कैच ने हमें ज्यादा परेशान नहीं किया। 

हमारे लिए यह बेहद मुश्किल था विकेट

पंड्या ने आगे कहा कि मैदान में अपना 120 प्रतिशत देने और हार न मानने वाले लड़कों से वास्तव में खुश हूं। पहली पारी में मैदान गीला नहीं था, लेकिन हमारे लिए यह बेहद मुश्किल था। दूसरी पारी के दौरान बारिश आती रही। हमें खेल खेलना था और हमने ऐसा किया।

'माहौल टेस्ट मैच जैसा लग रहा था'

वहीं, जीटी के कप्‍तान शुभमन गिल ने कहा कि बारिश के बाद जब हम बल्लेबाजी करने आए तो थोड़ी अव्यवस्था थी, लेकिन जीत हमेशा अच्छी होती है। पावरप्ले में गेम प्लान अलग था। बारिश हो रही थी और माहौल टेस्ट मैच जैसा लग रहा था। विकेट थोड़ा धीमा था, बारिश के कारण शॉट लगाना आसान नहीं था। जब मैच आखिरी गेंद तक जाता है, जब आप 150 का पीछा करते हैं, तो हर योगदान महत्वपूर्ण हो जाता है।

Published on:
07 May 2025 07:45 am
Also Read
View All

अगली खबर