Mohammed shami की पत्नी हसीन जहां ने कहा कि पति के स्टेटस और आय के हिसाब से मेंटेनेंस तय किया जाता है। शमी का जो स्टेटस और आय है, जिस तरह का उसका लाइफस्टाइल है, उसके हिसाब से चार लाख रुपए की आय कम है।
Mohammed shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हर महीने 4 लाख रुपए के मासिक गुजारे भत्ता मिलने से खुश नहीं हैं। ऐसे में 34 वर्षीय क्रिकेटर की मुश्किले बढ़ने वाली हैं, क्योंकि उनकी पत्नी हसीन जहां इसके लिए दोबारा कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। हाईकोर्ट के फैसले को बहुत बड़ी जीत बताते हुए मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने कहा कि पति के स्टेटस और आय के हिसाब से मेंटेनेंस तय किया जाता है। शमी का जो स्टेटस और आय है, जिस तरह का उसका लाइफस्टाइल है, उसके हिसाब से चार लाख रुपए की आय कम है। हमने 7 साल पहले 10 लाख रुपए की डिमांड की थी। उस हिसाब से अब महंगाई बढ़ गई है। सलाह के बाद.. हम फिर से कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने 1 जुलाई 2025 को क्रिकेटर मोहम्मद शमी को अलग रह रही पत्नी और बेटी को हर महीने 4 लाख रुपए गुजारा भत्ता देने को कहा था। कोर्ट ने हर महीने पत्नी हसीन जहां को 1.5 लाख रुपए और बेटी आयरा को 2.5 लाख रुपए देने का फैसला सुनाया था। यह फैसला सात साल पहले से लागू होगा।
हसीन जहां जिला सत्र अदालत के फैसले खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें शमी को 2023 में हर महीने पत्नी को 50 हजार रुपए और बेटी को 80 हजार रुपए देने का निर्देश दिया था।
मोहम्मद शमी से शादी से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए मॉडल और चीयरलीडर के तौर पर काम करने वाली हसीन जहां ने 2018 में अपने पति पर घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था। यह मामला अदालत में हैं। कानूनी तौर पर अभी दोनों अलग नहीं हुए हैं।