क्रिकेट

मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद में ‘जोहरफा’ खोलकर रेस्‍टोरेंट की दुनिया में रखा कदम, ये 6 भारतीय क्रिकेटर भी जुड़े हैं इस बिजनेस से

Mohammed Siraj Restaurant Joharfa: मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद में जोहरफा नाम से एक आलीशान रेस्टोरेंट खोला है। जहां लोगों को मुगलई और अरबी खाने का स्वाद चखने को मिलेगा। क्‍या आप जानते हैं कि सिराज से पहले इस बिजनेस से भारत के 6 बड़े क्रिकेट कदम रख चुके हैं। आइये इन सभी के बारे में आपको बताते हैं।

2 min read
Jul 02, 2025
Mohammed Siraj (Photo: x/mdsirajofficial)

Mohammed Siraj Restaurant Joharfa: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज क्रिकेट के मैदान से अलग अपनी नई पारी का आगाज किया है। उन्होंने हैदराबाद के बंजारा हिल्स क्षेत्र में जाहरफा नाम का एक आलीशान रेस्‍टोरेंट खोला है। इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन 24 जून को किया गया था। उनके इस रेस्‍टोरेंट में लोग पारंपरिक स्वाद के साथ कई अलग-अलग तरह के व्‍यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे। जोहरफा में लोगों को मुगलई, अरबी, चाइनीज के साथ पारसी डिशेज परोसी जाएंगी। सिराज इस बिजनेस में कदम रखने वाले पहले क्रिकेटर नहीं हैं। विराट कोहली समेत 6 भारतीय दिग्‍गज क्रिकेटर भी इस पेशे में पहले से हैं।

लोगों को घर जैसा स्वाद और माहौल मिलेगा- सिराज

मोहम्‍मद सिराट फिलहाल इंग्‍लैंड के दौरे पर टेस्‍ट सीरीज खेलने में व्‍यस्‍त हैं। उन्‍होंने अपने नए पेशे को लेकर कहा कि हैदराबाद ने मुझे बहुत कुछ दिया है, अब मैं भी अपने इस शहर को कुछ वापस करना चाहता हूं। उन्‍होंने बताया कि उनका जोहारफा सिर्फ एक रेस्टोरेंट ही नहीं है। यहा एक अनुभव होगा, जहां लोगों को घर जैसा स्वाद और माहौल मिलेगा।

विराट-कपिल समेत इन क्रिकेटर्स के भी हैं रेस्‍टोरेंट 

कपिल देव का 'इलेवंस'

भारत को पहला वर्ल्‍ड कप खिताब जिताने वाले महान खिलाड़ी कपिल देव का 'इलेवंस' नाम से चंडीगढ़ में रेस्‍टोरेंट है। क्रिकेट की थीम पर बने इस रेस्‍टोरेंट नार्थ इंडियन खाना परोसा जाता है।

विराट कोहली की 'वन8 कम्‍यून चेन'

भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली लंबे समय से रेस्‍त्रां के कारोबार में हैं। उनकी 'वन8 कम्‍यून' नाम रेस्‍टोरेंट और बार की चेन है। भारत के प्रमुख शहरों में खुले इन रेस्‍टोरेंट में वैश्विक स्‍तर के व्यंजन परोसे जाते हैं।

शिखर धवन का दुबई में 'द फ्लाइंग कैच'

भारत के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन का दुबई में 'द फ्लाइंग कैच' नाम से एक स्‍पोट्र्स कैफे और रेस्‍टोरेंट है। जहां शानदार एटमासफेयर के बीच क्‍वालिटी फूड परोसा जाता है।

'जड्डू फूड फील्‍ड'

भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी फूड के कारोबार से जुड़े हैं। उनका राजकोट में 'जड्डू फूड फील्‍ड' नाम से रेस्‍टोरेंट है। जहां भारतीय वेजीटेरियन डिसेज परोसी जाती हैं।

सुरेश रैना का एम्स्टर्डम में रेस्‍टोरेंट

भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना का एम्स्टर्डम में एक रेस्‍टोरेंट है। जहां भारतीय व्‍यंजन परोसे जाते हैं।

जहीर खान्‍स डाइन फाइन

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान भी रेस्‍टोरेंट के बिजनेस से जुड़े हैं। उनका पुणे में जहीर खान्‍स डाइन फाइन नाम से रेस्‍त्रां है। जहां लोगों को भारतीय के साथ वैश्विक व्‍यंजन परोसे जाते हैं। 

Also Read
View All

अगली खबर