MS Dhoni Secret of Fitness: एमएस धोनी 43 वर्ष की उम्र में भी कैसे इतनी विस्फोटक बल्लेबाजी कर लेते हैं? पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह और आकाश चोपड़ा ने उनकी फिटनेस का राज खोलते हुए बताया कि वह क्या कर सकते हैं?
MS Dhoni Secret of Fitness: जहां 40 की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते क्रिकेटर सभी क्रिकेट फॉर्मेट को अलविदा कह देते हैं। 43 वर्षीय एमएस धोनी का बल्ला अभी भी आग उगल रहा है। धोनी एक बार फिर आईपीएल में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले माही आईपीएल 2025 में भी गेंदबाजों के धागे खोलते नजर आएंगे। आखिरी धोनी 43 साल उम्र में भी गेंदबाजों पर कहर बरपाते है? इसका खुलासा पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह और आकाश चोपड़ा ने किया है। बता दें कि धोनी को सीएसके ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। उन्होंने आईपीएल के आखिरी सीजन के 14 मैचों में 13 छक्कों की मदद से 161 रन बनाए थे।
आईपीएल 2025 से पहले सीएसके के कैंप में एमएस धोनी जमकर छक्कों का अभ्यास कर रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो पर हरभजन सिंह और आकाश चोपड़ा ने बताया कि धोनी कैसे आज भी डोमिनेट कर रहे हैं। भज्जी ने कहा कि माही पिछले सीजन में शानदार थे। हाल ही में एक दोस्त की शादी में धोनी से मुलाकात हुई। वह बहुत फिट नजर आ रहे थे। मैंने माही से पूछा कि जो तुम कर रहे हो, क्या ये मुश्किल नहीं है? इस पर धोनी ने कहा कि ये कठिन है, लेकिन यही एकमात्र चीज है, जिसे करना मुझे पसंद है।
भज्जी ने आगे बताया कि आईपीएल 2024 में उन्होंने सभी घरेलू शीर्ष गेंदबाजों, अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों पर दबदबा बनाया। ऐसा इसलिए कि माही 2-3 महीने कड़ा अभ्यास करते हैं। आप जितनी अधिक गेंद खेलते हैं, उतनी ही अच्छी आपको टाइमिंग मिलती है और उतना ही फ्लो मिलता है। वह लगातार बल्लेबाजी करते हैं। चेन्नई में 2-2, 3-3 घंटे वह बल्लेबाजी का अभ्यास करते हैं। वह मैदान पर सबसे पहले और सबसे आखिर में जाने वाले व्यक्ति हैं। इस उम्र में यही अंतर है।
वहीं, आकाश चोपड़ा ने कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज अपने प्रति ईमानदार हैं और आप ये जानते हैं कि वे क्या कर सकते हैं? हम सभी चिल्लाते रहे कि अगर वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो आगे क्यों नहीं आ सकते, लेकिन उन्होंने अपने दिमाग में एक चीज फिट कर रखी है कि वह 40 गेंदों तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते। कभी-कभी ये जानना भी महत्वपूर्ण है कि मैं क्या नहीं कर सकता हूं। धोनी के पास वह स्पष्टता है।