GT vs MI Head to Head in IPL: आईपीएल 2025 में मंगलवार 6 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच बेहद अहम मैच खेला जाएगा। इस सीजन में इन दोनों के बीच हुए पिछले मैच में मेजबान जीटी ने बाजी मारी थी। ऐसे में एमआई हिसाब अपने घर में हिसाब चुकता करना चाहेगी।
GT vs MI Head to Head Record in IPL: आईपीएल 2025 का लीग चरण अब अपने आखिरी दौर में है। हालांकि अभी तक प्लेऑफ की तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। आगामी कुछ मैचों के बाद प्लेऑफ की चारों टीमों के नाम सामने आ जाएंगे। सीजन का 56वां मुकाबला मंगलवार 6 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ के लिहाज से महत्वपूर्ण इस मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी। इस मैच से पहले इन दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड जानना जरूरी है।
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से जीटी ने चार मैच जीते हैं तो वहीं एमआई को सिर्फ दो जीत नसीब हुई हैं। इस तरह अभी तक गुजरात का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहा है।
2025
- गुजरात टाइटंस 36 रन से जीती
2024
- गुजरात टाइटंस ने 6 रन से जीत हासिल की
2023
- गुजरात टाइटंस 55 रन से जीती
- मुंबई इंडियंस ने 27 रन से जीत दर्ज की
- गुजरात टाइटंस 62 रन से जीती
2022
- मुंबई इंडियंस ने 5 रन से जीत हासिल की
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, कर्ण शर्मा, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, मिशेल सेंटनर, अश्विनी कुमार, मुजीब उर रहमान, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, कृष्णन श्रीजीत और रघु शर्मा।
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, शेरफेन रदरफोर्ड, करीम जनत, दासुन शनाका, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और निशांत सिंधु।