क्रिकेट

इस क्रिकेटर ने रचा इतिहास, महज 137 गेंद में दोहरा शतक ठोक अपनी टीम को दिलाई बड़ी जीत

नीलम भारद्वाज लिस्ट ए मैच में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने सिर्फ 137 गेंदो का सामना करते हुए नाबाद 202 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत उत्तराखंड ने नगालैंड से मैच 259 रन से जीत लिया।

2 min read

Neelam Bhardwaj: क्रिकेट मैदान पर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं लेकिन उत्तराखंड की 18 वर्षीय बल्लेबाज नीलम भारद्वाज ने सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है। दरअसल, मंगलवार को वह लिस्ट ए मैच में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। नीलम ने महिला सीनियर वनडे ट्रॉफी में सिर्फ 137 गेंदो का सामना करते हुए नाबाद 202 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत उत्तराखंड ने नगालैंड से मैच 259 रन से जीत लिया।

पारी में लगाए 27 चौके, 2 छक्के

नीलम के दोहरे शतक से उत्तराखंड ने निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 371 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए नगालैंड की टीम 47 ओवर में 10 विकेट पर 112 रन ही बना सकी, जिससे उत्तराखंड ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। नीलम भारद्वाज अपने दोहरे शतक के दौरान 27 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए। महिला क्रिकेट के संदर्भ में नीलम की उपलब्धि इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस साल की शुरुआत में श्वेता सहरावत ने 150 गेंदों में 242 रन बनाकर लिस्ट ए मैच में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी थीं।

स्मृति और मिताली भी लगा चुकी है दोहरा शतक

महिला क्रिकेट में भारत की स्मृति मंधाना और दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज भी दोहरा शतक लगा चुकी है। मंधाना ने महाराष्ट्र अंडर-19 की ओर से गुजरात अंडर-19 के खिलाफ 2013-14 में 224 रन की पारी खेली थी। वहीं, मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2002 इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 214 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जोकि किसी भी भारतीय महिला का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

Also Read
View All

अगली खबर