
ICC Women ODI Ranking: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट को मिला है। वह इंग्लैंड की नेट साइवर-ब्रंट को अपदस्त कर आईसीसी की ओर से जारी ताजा महिला वनडे बल्लेबाजी रैकिंग में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एक बार फिर शीर्ष पर काबिज हो गई हैं। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज पहली बार 2022 में न्यूजीलैंड में हुए ICC महिला क्रिकेट वनडे विश्व कप के दौरान शीर्ष पर पहुंची थीं।
वहीं, इंग्लैंड की नेट साइवर-ब्रंट दो स्थान लुढ़क तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टू एक स्थान की छलांग लगाते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। चोट की वजह से भारतीय महिला टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल ही एलिसा हीली को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और अब वह 9वें स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी और न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन एक-एक स्थान के सुधार के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में क्रमशः दूसरे और 8वें स्थान पर काबिज हो गई है। वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज की टॉप-10 बल्लेबाजी रैकिंग में शामिल हो गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की फोबे लिचफिल्ड को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के चलते बल्लेबाजी रैंकिंग में 13 स्थान की छलांग लगाते हुए 25वें नंबर पहुंच गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे सीरीज के अब तक के दो मुकाबलों में बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से दोनों को बल्लेबाजी रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है। आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में स्मृति मंधाना एक स्थान लुढ़क 5वें जबकि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर टॉप-10 से बाहर होकर 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
आईसीसी की ओर से जारी ताजा गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को तगड़ा फायदा हुआ है। वह 23 स्थान की छलांग लगाते हुए 24वें नंबर पर पहुंच गई हैं, जबकि उन्हीं की हमवतन किम गार्थ 7 स्थान के सुधार के साथ 16वें और मेगन स्कट 2 स्थान की छलांग लगाते हुए दूसरे नंबर पर काबिज हो गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की मारिजाने कैप को 3 स्थान के लाभ के साथ छठे, इंग्लैंड की चार्ली डीन एक स्थान की छलांग के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
भारत की दीप्ति शर्मा और इंग्लैंड की केट क्रॉस एक-एक स्थान फिसलकर क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं। दीप्ति शर्मा टॉप-10 में शामिल एक मात्र भारतीय गेंदबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका की अयाबोंगा खाका को 4 स्थान के नुकसान के साथ 10वें नंबर पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन वनडे गेंदजाबी रैंकिंग शीर्ष स्थान बचाने में सफल रही हैं। भारत की रेणुका सिंह ठाकुर 5 स्थान के फायदे के साथ अब 28वें नंबर पर हैं।
Published on:
10 Dec 2024 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
