
IND Women vs AUS Women 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। यह सीरीज 2022-25 आईसीसी महिला टी-20 चैंपियनशिप (2022–2025 ICC Women’s Championship) का हिस्सा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अगुवाई हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, जबकि एलिसा हीली की जगह ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कमान ताहलिया मैक्ग्रा संभाल रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है। अब भारतीय महिला टीम को क्लीन स्वीप से बचने के लिए हरहाल में सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच जीतना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम से पहला मैच 202 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट जबकि दूसरा मैच 122 रन से जीता था।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हमेशा से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है। महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 55 वनडे मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम को 45 में जीत जबकि 10 मैच में भारत से हार झेलनी पड़ी है।
भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच तीसरा वनडे मैच पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में 11 दिसंबर 2024 को भारतीय समयानुसार सुबह 08ः50 बजे खेला जाएगा।
भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच तीसरे वनडे का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर होगी।
भारत महिला– हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), उमा छेत्री, हरलीन देयोल, ऋचा घोष, तेजल हसाबनिस, मिन्नू मनी, प्रिया मिश्रा, प्रिया पूनिया, अरूंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, तितास साधू, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर, राधा यादव ।
ऑस्ट्रेलिया महिला- ताहलिया मैकग्रा (कप्तान), एश्ले गार्डनर, डार्सी ब्राउन, किम गार्थ, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनू, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगान शट, अनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।
Published on:
10 Dec 2024 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
