क्रिकेट

New Zealand Team SWOT Analysis: क्या न्यूजीलैंड टीम कर पाएगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कब्ज़ा? जानें टीम की ताकत और कमजोरी

New Zealand Team Strength and Weakness: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। इस मेगा इवेंट में 8 टीम हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्‍यजीलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान शामिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्‍सा लेने वाली सभी टीम पूरी तरह से तैयार हैं।

2 min read
Feb 13, 2025

Champions Trophy 2025 New Zealand Team SWOT Analysis: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में एक हफ्ते से भी कम समय शेष है। मिनी वर्ल्‍ड कप के नाम से मशहूर चैंपियंस ट्रॉफी का आखरी संस्करण 2017 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान चैंपियन बना था। उस दौरान पाकिस्तान की टीम ने फाइनल मुकाबले में भारत को 180 रनों से हराया था। इस बार हाईब्रिड मॉडल पर खेली जा रही है, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। इस मेगा इवेंट में 8 टीम हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्‍यजीलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान शामिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्‍सा लेने वाली सभी टीम पूरी तरह से तैयार हैं। इससे पहले आज हम आपको टूर्नामेंट की बड़ी दावेदार मानी जा रही न्‍यूजीलैंड टीम की कमजोरी और मजबूती बताते हैं।

आखिर कीवी टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कितनी तैयार?

न्‍यूजीलैंड की टीम इस समय पाकिस्तान की मेजबानी में त्रिकोणीय श्रृंखला खेल रही है, जिसमें तीसरी टीम साउथ अफ्रीका है। न्‍यूजीलैंड ने अब तक इस सीरीज में दो मैच पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले हैं और दोनों ही जीते हैं। कीवी टीम ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 78 रनों से और दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है।

न्‍यूजीलैंड की कमजोरी

न्‍यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ विल यंग की फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। मौजूदा त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ यंग ने 4 तो दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 रन बनाए। उनके साथ ही टॉम लाथम का फॉर्म भी टीम की परेशानी की वजह है। लाथम पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में अपना खता भी नहीं खोल सके। वहीं, न्‍यूजीलैंड की टीम लॉकी फर्ग्यूसन और रचिन रविंद्र की चोट से जूझ रही है, जो अब ट्राई सीरीज में नहीं खेल सकेंगे और सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेंगे। इतना ही नहीं टीम में जैकब डफ्फी भी नहीं हैं, जिन्होंने ODI करियर के 10 मुकाबलों में 18 झटके हैं।

न्‍यूजीलैंड की ताकत

न्‍यूजीलैंड टीम की कमान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अनुभवी स्पिनर मिचेल सेंटनर के हाथों में है। उनकी धारधार गेंदबाज़ी और उनकी आक्रामक कप्तानी टीम के बेहद काम आएगी। कीवी टीम की सबसे बड़ी ताकत उनकी बल्लेबाज़ी है। सलामी बल्लेबाज़ रचिन रविंद्र चोटिल होने के बाद टीम में आए डेवोन कॉनवे ने 97 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। डेवोन कॉनवे ही नहीं केन विल्लियम्सन, ग्लेन फिलिप्स, डरेल मिचेल और ख़राब फॉर्म से जूझ रहे टॉम लाथम जल्द ही फॉर्म में आने की तैयारी कर रहे है और टॉम लाथम फॉर्म वापस आता है तो कीवी टीम किसी भी गेंदबाज़ी क्रम की बखिया उधेड़ सकती है।

न्यूजीलैंड टीम स्क्वाड चैंपियंस ट्रॉफी 2025

न्यूजीलैंड टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड टीम की संभावित-11

विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, बेन सियर्स, विलियम ओरोर्के

Also Read
View All

अगली खबर