8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के कप्तानों के पास 10 मैचों का भी नहीं अनुभव, जानें इस CT25 में कौन है सबसे अनुभवी कप्तान

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के तीन शहर लाहौर, कराची और रावलपिंडी मेजबानी करेंगे, वहीं भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) स्थित दुबई में खेलेगी।

2 min read
Google source verification

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 8 शीर्ष क्रिकेट टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होगी। मिनी विश्व कप के तौर पर पहचाने जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं।

इसी कड़ी में टीमों पर नजर डालें तो भारत जहां टूर्नामेंट में सबसे अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी, वहीं मिचेल सैंटनर सबसे कम अनुभवी कप्तान के तौर पर न्यूजीलैंड टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रही सभी टीमों के कप्तानों के प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर…

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारत में चैंपियंस ट्रॉफी टूर समाप्त, अब पाकिस्तान की बारी

रोहित शर्मा (भारत)-

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 48 वनडे मैच में कप्तानी की है। इन मुकाबलों में भारत को 34 में जीत और 12 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच टाई और एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका है।

नजमुल हुसैन शांतो (बांग्लादेश)-

नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्लादेश के लिए कुल 11 वनडे मैच में कप्तानी की। इन मुकाबले में बांग्लादेश को 4 मैच में जीत और 7 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड)-

मिचेल सैंटनर ने 7 वनडे मैच में न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व किया है। इन मुकाबलों में न्यूजीलैंड को 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा, जबकि‌ एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।

मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)-

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने कुल 9 वनडे मैच में कप्तानी की हैं। इन मुकाबलों में पाकिस्तान को 7 मैच में जीत और 2 मैच में हार मिली है।

हशमतुल्लाह शाहीदी (अफगानिस्तान)-

अफगानिस्तान के हशमतुल्लाह शाहीदी ने 46 वनडे मैच में अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व किया। इन मुकाबलों में अफगानिस्तान को 23 में जीत और 21 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मैच का परिणाम नहीं निकल सका।

जोस बटलर (इंग्लैंड)-

जोस बटलर ने 39 वनडे मैच में इंग्लैंड टीम का नेतृत्व किया। इन मुकाबलों में इंग्लैंड को 18 मैच में जीत और 20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।

पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)-

पैट कमिंस ने 17 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की है। इन मुकाबलों में 13 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत जबकि 4 वनडे मैच में हार झेलनी‌ पड़ी है।

टेम्बा बावुमा (दक्षिण अफ्रीका)-

टेम्बा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने कुल 38 वनडे खेले है। इन मैचों में दक्षिण अफ्रीका को 21 में जीत और 16 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।

यह भी पढ़ें- WPL 2025: एलिसा हीली की जगह इस खिलाड़ी की यूपी वारियर्स में एंट्री, RCB में भी दो खिलाड़ी की गई शामिल