
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 8 शीर्ष क्रिकेट टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होगी। मिनी विश्व कप के तौर पर पहचाने जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं।
इसी कड़ी में टीमों पर नजर डालें तो भारत जहां टूर्नामेंट में सबसे अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी, वहीं मिचेल सैंटनर सबसे कम अनुभवी कप्तान के तौर पर न्यूजीलैंड टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रही सभी टीमों के कप्तानों के प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर…
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 48 वनडे मैच में कप्तानी की है। इन मुकाबलों में भारत को 34 में जीत और 12 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच टाई और एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका है।
नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्लादेश के लिए कुल 11 वनडे मैच में कप्तानी की। इन मुकाबले में बांग्लादेश को 4 मैच में जीत और 7 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
मिचेल सैंटनर ने 7 वनडे मैच में न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व किया है। इन मुकाबलों में न्यूजीलैंड को 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने कुल 9 वनडे मैच में कप्तानी की हैं। इन मुकाबलों में पाकिस्तान को 7 मैच में जीत और 2 मैच में हार मिली है।
अफगानिस्तान के हशमतुल्लाह शाहीदी ने 46 वनडे मैच में अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व किया। इन मुकाबलों में अफगानिस्तान को 23 में जीत और 21 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
जोस बटलर ने 39 वनडे मैच में इंग्लैंड टीम का नेतृत्व किया। इन मुकाबलों में इंग्लैंड को 18 मैच में जीत और 20 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।
पैट कमिंस ने 17 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की है। इन मुकाबलों में 13 वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत जबकि 4 वनडे मैच में हार झेलनी पड़ी है।
टेम्बा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने कुल 38 वनडे खेले है। इन मैचों में दक्षिण अफ्रीका को 21 में जीत और 16 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
Published on:
04 Feb 2025 07:16 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
