क्रिकेट

NZ vs PAK 3rd ODI Pitch Report: पाकिस्तान की बचेगी लाज या न्यूजीलैंड करेगा सूपड़ा साफ? जानें बे-ओवल के पिच का मिजाज

NZ vs PAK 3rd ODI Pitch Report: माउंट माउंगानुई के बे ओवल की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस मैदान पर खेलने वाली किसी टीम ने 200 से कम स्कोर नहीं बनाया है।

2 min read
Apr 04, 2025

NZ vs PAK 3rd ODI Pitch Report: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने मेहमान टीम को वनडे सीरीज के पहले मैच में 73 रन और दूसरे मुकाबले में 84 रन से हराया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच 5 अप्रेल को खेले जाने वाले आखिरी मैच में कड़ी टक्कर की उम्मीद हैं, क्योंकि न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में पहले ही 2-0 की बढ़त बनाई हुई हैं। कीवी टीम जहां पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, वहीं मेहमान टीम जीत दर्ज कर अपनी 'लाज' बचाना चाहेगी।

हेड टू हेड ( NZ vs PAK ODI Head to head)

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 121 वनडे मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जहां 61 वनडे मैच में जीत हासिल की है, वहीं उसे 56 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच टाई और 3 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकल सका है।

हालांकि घरेलू सरजमीं पर वनडे मैचों में कीवी टीम का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा है। न्यूजीलैंड ने अपनी सरजमीं पर पाकिस्तान से कुल 51 वनडे मैच खेले हैं। इनमें न्यूजीलैंड को 33 मैच में जीत हासिल हुई है और 15 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका और एक मैच टाई रहा।

बे ओवल, माउंट माउंगानुई पिच रिपोर्ट (Bay Oval, Mount Maunganui Pitch Report)

माउंट माउंगानुई के बे ओवल की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस मैदान पर खेलने वाली किसी टीम ने 200 से कम स्कोर नहीं बनाया है। ऐसे में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में यहां बड़े स्कोर की उम्मीद है। वैसे इस मैदान पर न्यूजीलैंड ने कुल 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसे 5 मैच में जीत और 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

बे ओवल पर न्यूजीलैंड टीम की कई अच्छी यादें भी हैं। न्यूजीलैंड ने यहां 03 जनवरी 2019 को श्रीलंका के खिलाफ 371/7 का स्कोर बनाया था और श्रीलंका को 326 रन पर ऑलआउट कर 45 रन से जीत हासिल की थी। न्यूजीलैंड ने 11 फरवरी 2020 को भारत से मिले 297 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक हासिल किया था।

बे ओवल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 मैच में जीत नसीब हुई है, जबकि दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 6 मैच में जीत हासिल हुई है। टॉस जीतने वाली टीम ने 6 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि टॉस हारने वाली टीम को 5 मैच में विजय मिली है।

स्क्वाड-

न्यूजीलैंड- निक केली, राइज़ मारिउ, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मुहम्मद अब्बास, मिशेल है (विकेट कीपर), नाथन स्मिथ, जैकब डफी, बेन सियर्स, विलियम ओ'रूर्के, विल यंग, ​​टिम सीफर्ट, आदित्य अशोक।

पाकिस्तान- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम, आकिफ जावेद, इरफान खान, नसीम शाह, मोहम्मद अली, अबरार अहमद, खुशदिल शाह

Also Read
View All

अगली खबर