क्रिकेट

पर्पल कैप की दौड़ में हेजलवुड की लंबी छलांग, ऑरेंज के लिए आज निकोलस और सुदर्शन बीच होगी टक्‍कर

Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की दौड़ दिलचस्‍प होती जा रही है। जोश हेजवुड जहां पर्पल की रेस में नूर के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं तो वहीं आज सुदर्शन के पास निकोलस पूरन से आगे निकलने का मौका है।

2 min read
Apr 19, 2025
Nicholas Pooran

Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2025 में जहां लीग चरण के आधे मुकाबलों के बाद प्‍लेऑफ की जंग तेज हो गई है। वहीं, पर्पल और ऑरेंज कैप के लिए खिलाडि़यों के बीच दौड़ दिलचस्‍प हो गई है। पर्पल कैप की दौड़ में जोश हेजलवुड लंबी छलांग लगाते हुए नूर अहमद के साथ संयुक्‍त रूप से टॉप पर आ गए हैं। शुक्रवार रात को आईपीएल में पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसके घर में लगातार तीसरी हार देने के बाद लीडरबोर्ड के हालात कुछ बदल दिए हैं। वहीं, ऑरेंज कैप के लिए आज निकोलस पूरन और साई सुदर्शन के बीच कड़ी टक्‍कर होने की उम्‍मीद है। 

पर्पल कैप लीडरबोर्ड

आरसीबी ने इस सीजन घर में अपने तीन मैच गंवाए हैं, लेकिन जोश हेजलवुड ने पीबीकेएस के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट लिए। ऐसा करके उन्‍होंने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कुलदीप यादव, मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खलील अहमद को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 11 विकेट हैं। साथ ही उन्‍होंने गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्‍णा, आर साई किशोर, मोहम्‍मद सिराज, केकेआर के वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और डीसी के ही मिचेल स्‍टार्क को भी पछाड़ा है, जिनके नाम 10 विकेट हैं। 

जोश हेजलवुड के अब 12 विकेट हो गए हैं और उन्‍होंने शीर्ष पर मौजूद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के नूर अहमद की बराबरी कर ली है। दोनों ही गेंदबाजों ने सात मैच खेले हैं, जिसमें नूर की इकॉनमी 7.12 है और हेजलवुड की इकॉनमी 8.17 है।

ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड

एलएसजी के निकोलस पूरन (357) नंबर एक पर हैं तो गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन (329) नंबर दो पर हैं और मिचेल मार्श (295) नंबर तीन पर हैं। जबकि चौथे स्‍थान पर सूर्यकुमार यादव (265) बने हुए हैं।

Updated on:
20 Apr 2025 07:47 am
Published on:
19 Apr 2025 03:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर