क्रिकेट

PAK vs BAN 1st T20: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 37 रन से रौंदा, हसन अली ने वापसी करते ही मचा दी तबाही

PAK vs BAN 1st T20 Highlights: पीएसएल 2025 के बाद अब पाकिस्‍तान की टीम बांग्‍लादेश के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले ही मैच में मेजबान पाकिस्‍तान ने शादाब खान के ऑलराउंड प्रदर्शन और हसन अली के 5 विकेट हॉल की बदौलत शानदार जीत दर्ज की है।

2 min read
May 29, 2025
फोटो सोर्स: ANI

PAK vs BAN 1st T20 Highlights: पाकिस्तान में पीएसएल 2025 की समाप्ति के बाद एक बार फिर अंतरराष्‍ट्रीय मैच शुरू हो गई हैं। फिलहाल बांग्लादेश की टीम पाकिस्‍तान के दौरे पर है। जहां दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मैच बुधवार रात 29 मई को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने शादाब खान के ऑलराउंड प्रदर्शन और हसन अली के पांच विकेट ऑल के दम पर 37 रनों से शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ पाकिस्‍तान ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 मई को लाहौर में ही खेला जाएगा।

खराब शुरुआत के बाद भी पाकिस्‍तान ने बनाए 201 रन

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पारी की पहली 7 गेंदों पर उसके दोनों ओपनर फखर जमान और सैम अयूब आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सलमान अली आगा (56), हसन नवाज (44), मोहम्मद हारिस (31) और शादाब खान (48) ने शानदार पारियां खेलते हुए पाकिस्‍तान के स्‍कोर को 200 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए।

हसन अली ने दिए झटके पर झटके

पाकिस्‍तान के 202 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। एक साल बाद पाकिस्‍तान टीम में वापसी कर रहे हसन अली ने आते ही बांग्‍लादेश को झटके पर झटके दिए और विपक्षी टीम को 19.2 ओवर में सिर्फ 164 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। कप्तान लिटन दास ने बांग्‍लादेश के लिए सबसे ज्‍यादा 48 रनों की पारी खेली।

शादाब खान बने प्‍लेयर ऑफ द मैच

पाकिस्‍तान की ओर से हसन अली ने 3.2 ओवर में 30 रन देकर सबसे ज्‍यादा 5 विकेट चटकाए तो वहीं शादाब खान ने  दो विकेट निकाले। वहीं, उन्‍होंने बल्‍ले से 25 गेंदों पर 48 रन की तेज पारी खेली। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शादाब खान को प्‍लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

Also Read
View All

अगली खबर