29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका इमर्जिंग टेस्ट में प्लेयर्स के बीच तीखी नोकझोंक के साथ हाथापाई, मिल सकती है ये बड़ी सजा

Tshepo Ntuli and Ripon Mondol Clash: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को ढाका में चार दिवसीय इमर्जिंग टेस्‍ट मैच के दौरान दो खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक के साथ धक्‍का-मुक्‍की का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 29, 2025

Tshepo Ntuli and Ripon Mondol Clash

Tshepo Ntuli and Ripon Mondol Clash: बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान धक्‍का-मुक्‍की करते एनटुली और रिपन। (फोटो: वीडियो स्‍क्रीन शॉट)

Tshepo Ntuli and Ripon Mondol Clash: बांग्लादेश इमर्जिंग टीम और दक्षिण अफ्रीका इमर्जिंग टीम के बीच बुधवार को ढाका में चार दिवसीय मैच के दौरान त्सेपो एनटुली और रिपन मोंडोल के बीच तीखी नोकझोंक के साथ हाथापाई हो गई। इस घटना से हर कोई हैरान है, क्योंकि मैच के दौरान खिलाडि़यों के बीच अक्सर कहासुनी हो जाती है। लेकिन बात हाथापाई तक पहुंचने के कम ही मामले आए हैं। बताया जा रहा है मैच अधिकारियों ने अभी तक कोई तत्काल एक्‍शन नहीं लिया है, क्योंकि प्रोटोकॉल के तहत किसी भी तरह के प्रतिबंध की घोषणा से पहले फील्ड अंपायरों को आधिकारिक रिपोर्ट पेश करनी होती है।

एनटुली-रिपन के बीच हुई धक्‍का-मुक्‍की  

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना तब हुई, जब रिपन ने एनटुली को सीधा छक्का मार दिया। इसके बाद वह अपने साथी मेहदी हसन के पास गए और एनटुली को घूरकर देखा, यह देख एनटुली उनकी ओर दौड़ पड़े। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे को धक्का भी दिया। फिर एनटुली ने रिपन का हेलमेट खींच लिया। 

अफ्रीकी खिलाड़ियों ने एनटुली को नहीं रोका  

अंपायर कमरुज्जमां ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन एनटुली ने फिर से हेलमेट खींचा। इससे पहले कि अंपायर उन्हें अलग कर पाते। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने एनटुली को नहीं रोका और कुछ अफ्रीकी खिलाड़ी रिपन की ओर भी बढ़े, जिन्होंने तब तक अपना हेलमेट उतार लिया था। इस हाथापाई पर टीवी कमेंटेटरों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

एनटुली ने रिपन के हेलमेट पर भी किया वार   

ऑन-एयर कमेंटेटरों में से एक नबील कैसर ने कहा कि यह बहुत ज्यादा है, यह अस्वीकार्य है। आम तौर पर हम क्रिकेट के मैदान में मौखिक विवाद देखते हैं, लेकिन हाथापाई नहीं देखते। एनटुली ने एक बार रिपन के हेलमेट पर वार किया। रिपोर्ट के अनुसार, मैच रेफरी घटना की रिपोर्ट बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट साउथ अफ्रीका दोनों को सौंपेंगे, ताकि इन प्‍लेयर्स के खिलाफ एक्शन लिया जा सके।

एंडिले सिमेलाने और जिशान आलम को किया गया था निलंबित

बता दें कि इसी दौरे के एक दिवसीय चरण के दौरान दोनों पक्षों के बीच तनाव पहले ही बढ़ चुका है। दूसरे एक दिवसीय मैच में हुई घटना के बाद एंडिले सिमेलाने और जिशान आलम दोनों को निलंबित कर दिया गया था। ढका में खेला जा रहा चार दिवसीय मैच दक्षिण अफ्रीका इमर्जिंग टीम के लिए दौरे का दूसरा और अंतिम मैच है। वे एक दिवसीय श्रृंखला 2-1 से हार गए, जबकि चटगांव में पहला चार दिवसीय मैच ड्रॉ रहा था।