क्रिकेट

PAK vs BAN 1st Test: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को घर में घुसकर 10 विकेट से पीटा, टेस्ट इतिहास में पहली बार पाक को चटाई धूल

PAK vs BAN 1st Test: पहली पारी में मेजबान टीम ने सिर्फ 6 विकेट गंवाकर 448 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में पाकिस्तान 146 रन पर ढेर हो गई और बांग्लादेश ने 10 विकेट से मैच जीत लिया।

1 minute read

PAK vs BAN 1st Test: रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली जीत है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहली पारी को 6 विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित कर दिया। बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाकर मेजबानों पर दबाव बनाया और इसका असर पाकिस्तान की दूसरी पारी में देखने को भी मिला। पाकिस्तान की दूसरी पारी सिर्फ 146 रन बना सकी और 30 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

दूसरी पारी में पाक हुई तहस नहस

खेल के चौथे दिन जब बांग्लादेश 565 रन बनाकर ऑल आउट हुई तो उनके पास अच्छी खासी लीड थी और जिस इरादे से साथ पाकिस्तान ने पहली पारी घोषित की थी, उस पर बांग्लादेश ने पानी फेर दिया था। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 23 रन बना लिए थे। खेल के पांचवें दिन मुकाबला और रोमांचक हो गया और मैच किसी भी दिशा में जा सकता था। दूसरी पारी में पाकिस्तान के शफीक और रिजवान को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका और पूरी टीम 146 पर ढेर हो गई। एक समय तो पाकिस्तान ने 118 रन पर ही 8 विकेट गंवा दिए थे लेकिन रिजवान ने पारी संभाली और पाकिस्तान को 146 के स्कोर तक पहुंचाया।

पहली बार बांग्लादेश ने पाक को पीटा

इस तरह पाकिस्तान को सिर्फ 29 रन की बढ़त मिली और बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 30 रन बनाने की जरूरत थी। जाकिर हसन और शदमल इस्लाम ने 6.4 ओवर में ही 30 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया और इतिहास रच दिया। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह बांग्लादेश की पहली जीत है।

Updated on:
07 Jul 2025 08:31 pm
Published on:
25 Aug 2024 03:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर