क्रिकेट

PAK vs BAN T20 Series 2025: बांग्लादेश ने दिया पाकिस्तान को झटका, कहा- UAE में खेलेंगे लेकिन पाकिस्तान जानें पर फैसला नहीं

Bangladesh tour of Pakistan 2025: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के फैसले को फिलहाल के लिए टाल दिया है।

1 minute read
May 10, 2025

PAK vs BAN T20 Schedule: फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जानी वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के 3 मैच खेले जाने थे। हालांकि अब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह पाकिस्तान में टी20 सीरीज खेलने को लेकर अभी फैसला नहीं कर पाए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मेंस नेशनल टीम दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए यूएई का दौरा करेगी, लेकिन अभी तक पाकिस्तान के दौरे पर पांच टी20 मैच खेलने के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है।

IND-PAK टेंशन की वजह से टाला फैसला

इससे पहले अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की थी कि बांग्लादेश मई में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में यूएई के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेगा। ये मुकाबले 17 और 19 मई को स्थानीय समयानुसार शाम 7:00 बजे खेले जाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 25 मई से होनी है और 3 जून को आखिरी मुकाबला निर्धारित किया गया है। बांग्लादेश को सीरीज के बाद पाकिस्तान जाना था। हालांकि, बीसीबी ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान और भारत के बीच सीमा तनाव को देखते हुए निर्णय टाल दिया है, जिसके कारण आईपीएल और पीएसएल दोनों स्थगित हो गए हैं।

बीसीबी ने एक बयान में कहा, "अंतर्राष्ट्रीय फिक्सचर्स और तैयारी के लिए बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम निर्धारित समय के अनुसार मेजबान देश के खिलाफ दो मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा करेगी। यह श्रृंखला अगले सप्ताह शुरू होने वाली है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के आगामी पाकिस्तान दौरे के संबंध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ लगातार चर्चा कर रहा है।

Updated on:
10 May 2025 07:59 pm
Published on:
10 May 2025 07:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर