PAK vs CAN: T20 World Cup 2024 में लगातार दो हार के बाद आखिरकार पाकिस्तान को पहली जीत नसीब हो गई है। बाबर आजम की टीम कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से इस मैच को अपने नाम करते हुए न्यूयॉर्क में महारिकॉर्ड बनाया है।
PAK vs CAN: T20 World Cup 2024 में यूएसए और भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने अपने तीसने मुकाबले में कनाडा को हराकर पहली जीत हासिल की है। इसके साथ ही पाकिस्तान के सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीद भी जग गई है। हालांकि इसके लिए उसे अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। इस जीत के साथ बाबर आजम की टीम ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से जीत के साथ ही पाकिस्तान ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है और ये रिकॉर्ड बनाकर भारत समेत सभी देशों को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर महज 106 रन टांगे। कनाडा इतने रन भी सलामी बल्लेबाज आरोन जॉनसन 52 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत बनाए। पाकिस्तान ने ढाई ओवर शेष रहते 107 रन बनाकर जीत दर्ज की। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 33 रन और मोहम्मद रिजवान नाबाद 53 रन की पारी खेली। इसके साथ ही पाकिस्तान न्यूयॉर्क में सबसे बड़ा सफल रन चेज करने वाली टीम भी बन गई।
न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब सबसे बड़ा सफल रन चेज पाकिस्तान के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका ने बनाया था, जब उसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 106 रन बनाते हुए जीत दर्ज की थी। इस मामले में भारत भी पीछे है। टीम इंडिया ने यहां दो मैच खेले हैं। पहले मैच में भारतन ने आयरलैंड को महज 96 रन पर ढेर किया था तो पाकिस्तान के खिलाफ 119 रन डिफेंड किए थे।
30 - मोहम्मद रिज़वान (71 पारी)*
30 - रोहित शर्मा (118 पारी)
28 - बाबर आज़म (84 पारी)
27 - डेविड वॉर्नर (98 पारी)
5 - बाबर आज़म
5 - मोहम्मद रिज़वान*
3 - शोएब मलिक
3 - कामरान अकमल
3 - उमर अकमल
52 - मोहम्मद रिज़वान बनाम कनाडा, न्यूयॉर्क, 2024*
50 - डेविड मिलर बनाम नीदरलैंड, न्यूयॉर्क, 2024
49 - डेवोन स्मिथ बनाम बांग्लादेश, जो'बर्ग, 2007
49 - डेविड हसी बनाम इंग्लैंड, बारबाडोस, 2010