क्रिकेट

PAK vs CAN: क्‍या बारिश से धुलेगा पाकिस्तान बनाम कनाडा मैच? जानें न्यूयॉर्क के मौसम का ताजा हाल

PAK vs CAN Match New York Weather Update: T20 World Cup 2024 का 22वां मैच आज 11 जून को पाकिस्तान और कनाडा के बीच न्‍यूयॉर्क में खेला जाना है। पाकिस्‍तान के लिए इस करो या मरो वाले मुकाबले में क्‍या बारिश बाधा डाल सकती है? आइये जानते हैं मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा?

less than 1 minute read

PAK vs CAN Match New York Weather Update:T20 World Cup 2024 में आज मंगलवार 11 जून को पाकिस्‍तान की टीम की करो या मरो के मुकाबले में कनाडा से भिड़ंत होगी। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार, रात 8.00 बजे से न्‍यूयॉर्क के उसी लो स्‍कोरिंग वाले नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्‍तान को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की टीम अगर आज कनाडा से हार जाती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। आइये मैच से पहले जानते हैं कि आज मैच के दौरान न्‍यूयॉर्क में मौसम कैसा रहेगा?

PAK vs CAN Match New York Weather Update

न्यूयॉर्क के मौसम की बात की जाए तो भारत-पाकिस्तान के मैच में बारिश ने बाधा डाली थी। एक्‍यूवेदर के अनुसार, आज भी पाकिस्‍तान बनाम कनाडा मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश का कोई अनुमान नहीं है। पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि बारिश से मैच न धुले। अगर ये मैच बारिश से धुलता है तो पाकिस्‍तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

कनाडा टीम स्‍क्‍वॉड

आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, दिलप्रीत बाजवा, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), डिलन हेलिगर, साद बिन जफर (कप्तान), जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, जेरेमी गॉर्डन, निखिल दत्ता, ऋषिव राघव जोशी, रेयान पठान, रविंदरपाल सिंह।

पाकिस्तान टीम स्‍क्‍वॉड 

मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, इमाद वसीम, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद, सैम अयूब, आजम खान, अब्बास अफरीदी।

Also Read
View All

अगली खबर