क्रिकेट

पाकिस्तान मई-जून में इस टीम से खेलेगा 5 टी-20 मैच, PCB ने किया शेड्यूल का ऐलान

Pak vs Ban T20I series: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पांच टी-20 अंतररराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए मई-जून में बांग्लादेश की मेजबानी करेगा।

less than 1 minute read
Apr 30, 2025

Pak vs Ban T20I Series: अगले साल होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपनी सरजमीं पर बांग्लादेश से पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। इसकी जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से बुधवार को दी गई।

हालाकि पहले फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना था, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2026 में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर कार्यक्रम में बदलाव करते हुए पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का निर्णय लिया। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 25 मई से 3 जून तक आयोजित होगी।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला और दूसरा टी-20 मैच फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में क्रमशः 25 और 27 मई को खेले जाएंगे। फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम स्टेडियम 17 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान के फैसलाबाद स्टेडियम में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल 2008 में खेला गया था।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा, चौथा और पांचवां मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में क्रमशः 30 मई, 1 जून और 3 जून को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले स्थानीय समयानुसार रात 8ः00 बजे से होंगे। यहां यह बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम 21 मई को पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां वह फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में 22 से 24 मई तक ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेगी।

Also Read
View All
VHT 2025-26: रिंकू सिंह ने चंडीगढ़ के गेंदबाजों का मार-मारकर किया बुरा हाल, महज इतनी गेंदों पर ठोक दिया शतक

‘इसमें उनकी गलती…’, भारत के चीफ सलेक्टर ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए जायसवाल के नहीं चुने जाने पर दिया बयान

रोहित-ब्रेविस जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को पछाड़कर इस खिलाड़ी ने साल में लगाए सबसे ज्यादा छक्के, आपने नहीं सुना होगा इस क्रिकेटर का नाम

वेदराल्ड नहीं, दूसरी पारी में ट्रेविस हेड के साथ ओपन करने आया यह तेज गेंदबाज, जानें ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा क्यों किया

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के 152 रन के जवाब में मात्र 110 पर ऑलआउट हुआ इंग्लैंड, पहले ही दिन गिरे 20 विकेट

अगली खबर