1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनील नरेन ने की टी20 क्रिकेट के इस वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी, इतिहास रचने से सिर्फ एक विकेट दूर

Sunil Narine T20 Record: केकेआर के स्‍टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने एक टीम के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। एक विकेट लेते ही वह इस कीर्तिमान को ध्‍वस्‍त कर देंगे।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 30, 2025

Sunil Narine

Sunil Narine

Sunil Narine T20 Record: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे सुनील नरेन टी20 क्रिकेट पुरुष में इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। नरेन इस सीजन में एक और विकेट लेते ही पुरुष टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। सुनील ने फिलहाल समित पटेल के 208 विकेट के वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। समित ने नॉटिंघमशायर के लिए टी20 क्रिकेट खेलते हुए 208 विकेट चटकाए हैं। सुनील नरेन भी केकेआर के लिए खेलते हुए 208 विकेट पूरे कर चुके हैं।

मलिंगा का रिकॉर्ड भी निशाने पर

टी20 क्रिकेट में एक टीम के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट के मामले में तीसरे नंबर पर क्रिस वुड हैं, जो हैम्पशायर के लिए खेलते हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 195 विकेट लिए हैं। सुनील नरेन ने आईपीएल के इतिहास में 190 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने केकेआर के लिए चैंपियंस लीग टी20 भी खेला है। 

सुनील का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच 48वें मैच में सुनील नरेन ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। सुनील ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन भी किया। उन्‍होंने महज 16 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली। नरेन के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें :IPL 2025 में चमके वैभव सूर्यवंशी समेत ये दो युवा सितारे, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह पक्‍की!

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों सूची में लंबी छलांग

बता दें कि कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मुकाबले से पहले सुनील नरेन ने अपने नाम सात विकेट किए थे। लेकिन डीसी के सामने एक महत्वपूर्ण मुकाबले में 3 विकेट लेकर उन्होंने लंबी छलांग लगाई है। सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अब वह 36वें स्थान से सीधे 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं।