क्रिकेट

‘वासे-इफ्फी’ समेत इन पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर मोदी सरकार ने लगाया बैन, इस दिग्गज क्रिकेटर को भी लगा झटका

सरकार ने सिर्फ सामान्य चैनलों को ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी खेल जगत से जुड़े बड़े नामों के यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगाया है। इसमें तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और 'वासे और इफ्फी' का चैनल मुख्य रूप से शामिल है।

2 min read
Apr 28, 2025

Pakistani Youtube Channel Banned: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर गहरा गया है। इस बीच, भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। सूत्रों के अनुसार, मोदी सरकार ने यह एक्शन राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के मद्देनजर लिया है। जिन यूट्यूब चैनलों को बैन किया गया है, उनमें पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर 'वासे और इफ्फी भाई' का चैनल भी शामिल है, जो अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

इन चर्चित यूट्यूब चैनलों पर लगा प्रतिबंध

सरकार ने सिर्फ सामान्य चैनलों को ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी खेल जगत से जुड़े बड़े नामों के यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लगाया है। सरकार ने रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर का चैनल 'शोएब अख्तर', पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बासित अली का यूट्यूब चैनल 'बासित अली' पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ और वरिष्ठ पत्रकार नौमान नियाज का यूट्यूब चैनल 'कॉट बिहाइंड', पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तनवीर अहमद का यूट्यूब चैनल 'तनवीर सेज', पर भी बैन लगाया है। इन सभी चैनलों पर क्लिक करने पर सरकार के प्रतिबंध का नोटिफिकेशन दिख रहा है।

जिन चैनलों को बंद किया गया है, उस पर यह लिख कर आ रहा है, 'राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश की वजह से यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है। सरकार की ओर से हटाए जाने के अनुरोधों के बारे में अधिक जानकारी के लिए गूगल पारदर्शिता रिपोर्ट (transparencyreport.google.com) पर जाएं।'

सरकार की कार्रवाई का कारण

सरकार ने स्पोर्ट्स के इन चालों के साथ - साथ पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह प्रतिबंध केन्द्रीय गृह मंत्रालय की सिफारिश पर तत्काल प्रभाव से लगाया गया है। जिन यूट्यूब चैनलों प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें डॉन न्यूज, समा टीवी , ऐरे न्यूज और जियो न्यूज प्रमुख हैं।

इन चैनलों पर पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच उपजी तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर भ्रामक और सनसनीखेज सामग्री का प्रसारण करने का आरोप है। सरकार ने इसके अलावा इरशाद भट्टी, बी ओ एल न्यूज, रफ्तार, द पाकिस्तान रेफरेन्स, समा स्पोर्टस् ,जीएनएन, उजैर क्रिकेट , उमर चीमा एक्सक्लुसीव , असमा सिराजी और मुनीब जैसे यू ट्यूट चैनलों पर प्रतिबंध लगाया है।

Published on:
28 Apr 2025 02:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर