क्रिकेट

PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस की हार के बाद नीता अंबानी का चकराया सिर, रोहित-हार्दिक चेहरे पर दिखा दर्द तो रोने लगे अश्‍वनी

PBKS vs MI Highlights: पंजाब किंग्‍स से हारने के बाद मुंबई इंडियंस का छठे आईपीएल खिताब का सपना टूट गया। इस हार के बाद जहां मा‍लकिन नीता अंबानी का सिर चकरा गया तो वहीं रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या बहुत दुखी नजर आए। जबकि युवा खिलाड़ी अश्‍वनी रोने हुए नजर आए।

less than 1 minute read
Jun 02, 2025
PBKS vs MI Highlights: आईपीएल 2025 के क्‍वालीफायर 2 में हार से दुखी मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पंड्या सांत्‍वना देते पंजाब के मार्कस स्‍टोइनिस। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/IPL)

PBKS vs MI Qualifier 2 Highlights: आईपीएल 2025 के कुछ शुरुआती मुकाबले हारने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ऐसी लय में लौटी कि फैंस को लगने लगा कि दिग्‍गजों की ये टीम अपना छठा खिताब जीत जाएगी। लेकिन ऐसा हो न सका। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्‍स ने क्‍वालीफायर 2 में एमआई को पांच विकेट से हराकर उसका ये सपना चकनाचूर कर दिया। श्रेयस अय्यर ने जैसे ही छक्‍के जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई तो पंजाब के खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं, मुंबई के खेमे में मायूसी छा गई। इस हार के बाद टीम की मालकिन नीता अंबानी के चेहरे की जैसे हवाइयां उड़ गईं तो वहीं रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या समेत हर खिलाड़ी उदास हो गया।

नीता अंबानी ने पकड़ लिया सिर

बता दें कि जैसे ही श्रेयस अय्यर ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्‍का जड़ा तो नीता अंबानी का चेहरा देखने लायक था। खिताब जीतने का सपना टूटने से वह इतनी दुखी हो गई कि उन्‍होंने अपना सिर पकड़ लिया।

वहीं, रोहित शर्मा डगआउट में बेहद दुखी नजर आए तो हार्दिक पंड्या इतने हताश हुए कि मैदान पर ही बैठ गए। जबकि मुंबई के युवा गेंदबाज अश्‍वनी कुमार रोने लगे। इस दौरान जसप्रीत बुमराह उन्‍हें दिलासा देते हुए डगआउट में लग गए।

Updated on:
02 Jun 2025 09:21 am
Published on:
02 Jun 2025 09:20 am
Also Read
View All
IND vs NZ: अजित अगरकर ने फिर किया बड़ा ब्लंडर! पिछली सीरीज में शतक जड़ने वाले इस बल्लेबाज को किया वनडे टीम से ड्रॉप

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खतरनाक बल्लेबाज की हुई वापसी

संजू सैमसन ने VHT के पहले ही मैच में मात्र इतनी गेंद पर जड़ा तूफानी शतक, क्या NZ के खिलाफ वनडे सीरीज में मिलेगी जगह?

5 मैच में 4 शतक और 514 रन… 102.80 के औसत से इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाई तबाही, क्या होगी वनडे टीम में एंट्री?

हार्दिक पंड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में बनाई गेंदबाजों की रेल, सिर्फ इतनी गेंदों पर जड़ डाला अपना पहला लिस्ट-ए शतक

अगली खबर