PBKS vs MI Highlights: पंजाब किंग्स से हारने के बाद मुंबई इंडियंस का छठे आईपीएल खिताब का सपना टूट गया। इस हार के बाद जहां मालकिन नीता अंबानी का सिर चकरा गया तो वहीं रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या बहुत दुखी नजर आए। जबकि युवा खिलाड़ी अश्वनी रोने हुए नजर आए।
PBKS vs MI Qualifier 2 Highlights: आईपीएल 2025 के कुछ शुरुआती मुकाबले हारने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ऐसी लय में लौटी कि फैंस को लगने लगा कि दिग्गजों की ये टीम अपना छठा खिताब जीत जाएगी। लेकिन ऐसा हो न सका। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर 2 में एमआई को पांच विकेट से हराकर उसका ये सपना चकनाचूर कर दिया। श्रेयस अय्यर ने जैसे ही छक्के जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई तो पंजाब के खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं, मुंबई के खेमे में मायूसी छा गई। इस हार के बाद टीम की मालकिन नीता अंबानी के चेहरे की जैसे हवाइयां उड़ गईं तो वहीं रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या समेत हर खिलाड़ी उदास हो गया।
बता दें कि जैसे ही श्रेयस अय्यर ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा तो नीता अंबानी का चेहरा देखने लायक था। खिताब जीतने का सपना टूटने से वह इतनी दुखी हो गई कि उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया।
वहीं, रोहित शर्मा डगआउट में बेहद दुखी नजर आए तो हार्दिक पंड्या इतने हताश हुए कि मैदान पर ही बैठ गए। जबकि मुंबई के युवा गेंदबाज अश्वनी कुमार रोने लगे। इस दौरान जसप्रीत बुमराह उन्हें दिलासा देते हुए डगआउट में लग गए।