क्रिकेट

PBKS vs RCB Live Streaming: पंजाब किंग्स से फिर भिड़ेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव

PBKS vs RCB Live Telecast Details: आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। इस मैच को जानें कब और कहां लाइव देख सकते हैं।

2 min read
Apr 19, 2025

IPL 2025 PBKS vs RCB Live Streaming: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। अब दोनों टीमें फिर से आमने सामने होंगी। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। पंजाब किंग्स जहां अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है तो बेंगलुरु पंजाब से ही हारने के बाद चौथे स्थान पर खिसक गई है।

PBKS vs RCB मैच कब शुरू होगा?

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रविवार, 20 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा।

PBKS vs RCB मैच कहां खेला जाएगा?

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला मुकाबला न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में बने स्टेडियम में खेला जाएगा।

PBKS vs RCB मैच को लाइव कहां देखें?

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को स्टार स्पोटर्स नेटवर्क्स के चैनल्स पर लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा जियोहॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।

IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स

नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, एरोन हार्डी, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैश्य, यश ठाकुर

IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी और स्वास्तिक चिकारा।

Updated on:
19 Apr 2025 05:13 pm
Published on:
19 Apr 2025 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर