क्रिकेट

PSL 2025 Schedule: IPL के बीच पाकिस्तान में शुरू होने जा रहा पाकिस्तान सुपर लीग, जानें भारत में कब-कहां देखें मैच

PSL 2025 Schedule Announced: पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल से होने जा रहा है, जिसका फाइनल 18 मई को खेला जाएगा।

2 min read
Apr 09, 2025

PSL 2025 Live Streaming: भारत में IPL का 18वां सीजन खेला जा रहा है। इसी बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग का 10वां सीजन शुरू होने जा रहा है। छह टीमों वाले इस लीग में 34 मैच खेले जाएंगे। ये छह टीम हैं- इस्लामाबाद यूनाइटेड, लाहौर कलंदर्स, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, पेशावर ज़ालमी, कराची किंग्स, मुल्तान सुल्तान। पाकिस्तान के चार शहरों कराची, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी में मुकाबले खेले जाएंगे।

पिछले सीजन के विजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड और दो बार की चैंपियन रही चुकी लाहौर कलंदर्स के बीच होने वाले मुकाबले से PSL 2025 का आगाज होगा। लीग में डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जहां हरेक टीम दूसरी टीम से दो बार खेलेगी। शीर्ष चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसका समापन 18 मई को लाहौर में होने वाले ग्रैंड फाइनल के साथ होगा। ऐसे में पाकिस्तान सुपर लीग के बार में बताते हैं, जो आपके लिए जानना जरूरी है।

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आगाज कब और कहां होगा?

PSL का आगाज 11 अप्रैल को इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच मुकाबले से होगा, जोकि रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का फाइनल कब खेला जाएगा?

पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल 18 मई को लाहौर में खेला जाएगा।

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मुकाबले कितने बजे से शुरू होंगे?

PSL के अधिकतर मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8ः30 बजे से शुरू होंगे। डबल हेडर मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 4ः30 बजे और रात 8ः30 बजे खेले जाएंगे। PSL का शुरुआती मुकाबला भारतीय समयानुसार 9ः00 बजे से शुरू होगा।

पाकिस्तान सुपर लीग (IPL) के 10वें सीजन को भारत में टीवी पर कहां देखें?

PSL के 10वें सीजन को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे।

पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कहां देखें?

PSL के 10वें सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैन कोड ऐप पर देख सकेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर