क्रिकेट

IPL 2025 से पहले पंजाब किंग्स का बड़ा फैसला, धांसू स्पिन बॉलिंग कोच को अपने साथ जोड़ा

साईराज बहुतुले को भारतीय टीम की ओर से खेलने का बहुत अनुभव नहीं है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 188 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 5.56 की इकॉनमी से कुल 630 विकेट चटकाए हैं।

less than 1 minute read
Oct 23, 2025
साईराज बहुतुले, स्पिन बॉलिंग कोच, पंजाब किंग्स (Photo Credit- Punjab Kings @X)

Sairaj Bahutule: IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) ने बेहद महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए स्पिन बॉलिंग कोच साईराज बहुतुले को अपने संग जोड़ा है। उन्होंने 2023 से 2025 तक पंजाब किंग्स से जुड़े रहे सुनील जोशी की जगह ली है। इससे पहले पूर्व लेग स्पिनर ने घरेलू टीम केरल, गुजरात, विदर्भ, बंगाल और आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को कोचिंग दी है।

पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने साईराज बहुतुले की नियुक्त पर कहा, "हम वर्षों से पंजाब किंग्स के लिए उनकी समर्पित सेवा और योगदान के लिए सुनील जोशी को हार्दिक धन्यवाद देते हैं। अब हम आगे की ओर देख रहे हैं। हम अपने कोचिंग स्टाफ में साईराज बहुतुले का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं।"

ये भी पढ़ें

रवींद्र जडेजा को लेकर आई खबर, इस टीम के खिलाफ खेल सकते हैं अगला मैच

उन्होंने कहा, "खेल के बारे में साईराज बहुतुले की गहरी समझ, विशेष रूप से घरेलू गेंदबाजों को तैयार करने और रणनीति के प्रबंधन में उनका व्यापक अनुभव, हमारे लिए अमूल्य होगा। उनकी विशेषज्ञता आने वाले सीजन के लिए एक मजबूत और एकजुट गेंदबाजी इकाई बनाने के हमारे दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाती है।"

वहीं, पंजाब किंग्स से जुड़ने पर खुशी जाहिर करते हुए साईराज बहुतुले ने कहा, मैं वास्तव में बहुत उत्साहित हूं। यह एक ऐसी टीम है, जो अलग ही अंदाज में क्रिकेट खेलती है। इस टीम में बहुत क्षमता है। इस टीम में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। मैं उनके कौशल को निखारने और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करने के लिए उनके साथ काम करने को उत्सुक हूं।

ये भी पढ़ें

17 साल और 619 अंतरराष्ट्रीय पारियों के बाद कोहली के साथ हुआ ऐसा, एडिलेड में हताश होकर लौटे पवेलियन

Also Read
View All

अगली खबर