IPL 2025 Match Ticket: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 में 5 मुकाबले खेलेगी। जानें कैसे बुक करें RR के होम मैचों के टिकट।
How To Book IPL 2025 Match Ticket: आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है, राजस्थान रॉयल्स को इस बार भी 2 होम ग्राउंड मिले हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 5 मैच खेलने हैं तो पहले सीजन की चैंपियन 2 मैच गुवाहाटी में खेलेगी। 13 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 का मैच खेलेगी, सवाई मानसिंह स्टेडियम में उतरने से पहले रॉयल्स गुवाहाटी में दो मैच खेल चुकी होगी। SMS Stadium (Sawai Mansingh Stadium) में राजस्थान रॉयल्स की टीम आखिरी बार 16 मई को उतरेगी।
राजस्थान रॉयल्स 23 मार्च को आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगी, जहां उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। इसके बाद टीम गुवाहाटी का दौरा करेगी, जहां पहला मुकाबला वे 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी तो दूसरे मुकाबले में उनका सामना 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। इसके बाद 5 अप्रैल को राजस्थान की टीम न्यू चंडीगढ़ के PCA स्टेडियम में उतरेगी। 9 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RR की टीम गुजरात टाइटंस का सामने करने के लिए जाएगी।
13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में उतरेगी, जो सीजन का पहला होमटाउन मैच होगा। 16 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी तो 19 अप्रैल को टीम फिर जयपुर लौटेगी और लखनऊ सुपरजायंट्स का सामना करेगी। 24 अप्रैल को बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 28 अप्रैल को जयपुर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम मैदान पर उतरेगी। 1 मई को टीम जयपुर में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी तो 4 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी। 12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान की टीम मैदान पर उतरेगी तो लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए टीम 16 मई को जयपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेगी।
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी तो मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक-एक मैच ही खेलेगी।
राजस्थान रॉयल्स के मैचों के टिकट खदीरने के लिए आप राजस्थान रॉयल्स की वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा BookMyShow, Zomato, Paytm और IPL की आधिकारिक साइट से भी टिकटों की बिक्री होगी। राजस्थान रॉयल्स ने टिकटों की बिक्री के लिए प्री रजिस्ट्रेशन शुरू किया है, यानी आप अपनी टिकट सुनिश्तित करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना अकाउंट बनाना होगा या लॉग इन भी कर सकते हैं। इसके बाद मैच सेलेक्ट कर, अपनी पसंदीदा सीटिंग कैटेगरी चुननी होगी। पेयमेंट की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको ईमेल या एसएमएस के ज़रिए बुकिंग की जानकारी मिल जाएगी।