क्रिकेट

IPL 2026 के शुरुआती मुकाबले में RCB कप्तान के खेलने पर संशय, जानें क्या है वजह

भारत-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच बेंगलुरु में खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दौरान रजत पाटीदार चोटिल हो गए थे।

less than 1 minute read
Nov 09, 2025
विराट कोहली और रजत पाटीदार (Photo credit - IPL)

Rajat Patidar: स्टार भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार चोट के चलते चार महीने के लिए क्रिकेट मैदान से दूर हो सकते हैं। इसके चलते IPL 2026 के शुरुआती मुकाबलों में उनकी भागीदारी पर संशय है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में भारत-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच पहले अनौपचारिक टेस्ट के दौरान मांसपेशी फट गई थी। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसका पता नहीं चल सका है। अभी उनकी चोट को लेकर अधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार है।

यहां बता दें कि रजत पाटीदार को भारत-ए और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंगलुरु में खेले गए पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी। उस मैच में उन्होंने भारत-ए के लिए 19 और 28 रन की पारी खेली थी। चोट के चलते मध्य प्रदेश के बल्लेबाज ने दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया था।

ये भी पढ़ें

T20 वर्ल्डकप 2026 के सेमीफाइनल्स के वेन्यू तय! लेकिन पाकिस्तान की वजह से करना पड़ेगा बदलाव

मध्य प्रदेश को लगेगा झटका

रजत पाटीदार चोट की वजह से यदि चार महीने क्रिकेट मैदान से दूर हो जाते हैं तो वह मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी के शेष सत्र में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी जैसे अन्य घरेलू टूर्नामेंटों को भी छोड़ना होगा।

RCB की बढ़ेगी मुसीबत

रजय पाटीदार की चोट से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मुसीबत बढ़ सकती है। अगर वह अगले सीजन के लिए समय पर ठीक होने में विफल रहते हैं तो उन्हें आरसीबी के लिए IPL 2026 के शुरुआती मुकाबलों से भी चूकना पड़ सकता है। उनकी यह स्थिति रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।

ये भी पढ़ें

जसप्रीत बुमराह नहीं, ये हैं सबसे भरोसेमंद गेंदबाज…. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

Also Read
View All

अगली खबर