क्रिकेट

IPL 2025 में CSK के घटिया प्रदर्शन के बीच सामने आई रवींद्र जडेजा की ‘सबसे बड़ी कमजोरी’

Ravindra Jadeja Weakness: आईपीएल 2025 में सीएसके का खराब प्रदर्शन जारी है। इसी बीच टीम के स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की सबसे बड़ी कमजोरी भी सामने आई है। इसी वजह से वह बल्‍लेबाजी में पूरे सीजन संघर्ष करते नजर आए हैं।

2 min read
Apr 26, 2025
चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (photo - IPL Official Site0

Ravindra Jadeja Weakness: आईपीएल 2025 के 43वें मैच में शुक्रवार 25 अप्रैल को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। यह मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जहां चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। मैच में सीएसके के सभी बल्लेबाजों के विकेट तेज गेंदबाजों ने निकाले, जबकि अकेले रवींद्र जडेजा स्पिनर का शिकार बने। जडेजा का ऐसे आउट होना केवल इत्तेफाक नहीं है, क्योंकि स्पिन के खिलाफ उनका एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो गेंदबाजी की इस विधा के खिलाफ उनके संघर्ष को कहानी बयां करता है।

जडेजा को कामिंदु मेंडिस ने किया चलता

सीएसके के सभी बल्लेबाज जहां मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, हर्षल पटेल और जयदेव उनादकट की गेंदों पर आउट हो रहे थे, वहीं जडेजा को कामिंदु मेंडिस ने चलता किया। हालांकि जडेजा पूरी तरह फ्लॉप नहीं रहे, क्योंकि उन्होंने पवेलियन लौटने से पहले 17 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली, जिसमें एक चौका और एक छक्का भी शामिल है।

स्पिन के खिलाफ महज 21.22 का औसत

जडेजा स्पिन के खिलाफ कितना संघर्ष कर रहे हैं, यह आईपीएल 2018 के बाद से उनके प्रदर्शन के जरिए समझा जा सकता है। जडेजा ने इस अवधि में स्पिनरों के खिलाफ शुरुआती 10 गेंदों पर केवल 88.01 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 53 पारियां खेली हैं और वह 9 बार स्पिन के खिलाफ आउट हुए हैं। स्पिन के खिलाफ उनका औसत भी केवल 21.22 का रहा है।

बाएं हाथ की चाइनामैन बॉलिंग के खिलाफ भी खराब प्रदर्शन

जडेजा का खासकर ऑफ स्पिन और बाएं हाथ की चाइनामैन बॉलिंग के खिलाफ उनका प्रदर्शन और भी कमजोर है, जिसके खिलाफ उनका औसत क्रमशः 13.75 और 17.00 का ही रहा है। ऑफ ब्रेक के खिलाफ तो जडेजा का स्ट्राइक रेट भी केवल 78.57 का रहा है। ऑफ स्पिन गेंदबाज आमतौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को तंग करते रहे हैं। वहीं, लेग स्पिन गेंदबाजी आमतौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को पसंद आती है। जडेजा ने आईपीएल 2018 के बाद से इस बॉलिंग के खिलाफ 39 पारियों में 32.50 की औसत से रन बनाए हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट 101.56 का ही रहा है, जो टी20 मानकों से कमतर है।

सीएसके के प्रदर्शन पर भी पड़ा असर

सबसे दिलचस्प बात ये है कि स्पिन खेलने के खिलाफ संघर्ष न केवल जडेजा को प्रभावित कर रहा है, बल्कि इसका असर उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन पर भी पड़ रहा है। एक समय स्पिन की सबसे दमदार टीम मानी जाने वाली सीएसके पिछले दो आईपीएल सीजन में स्पिन के खिलाफ सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाली टीम रही है। आईपीएल 2018 से अब तक के आंकड़ों की बात करें तो खुद महेंद्र सिंह धोनी स्पिनरों के सामने बहुत सहज नहीं रहे हैं। धोनी ने इस अवधि में खेली गई 57 पारियों में स्पिनरों के खिलाफ शुरुआती 10 गेंदों पर केवल 88 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है।

Published on:
26 Apr 2025 11:08 am
Also Read
View All

अगली खबर