क्रिकेट

IND vs WI: ‘मुझे तो कुछ बताया ही नहीं…’, अचानक टेस्ट टीम की उपकप्तानी में बदलाव पर जडेजा ने तोड़ी चुप्पी

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान इंजर्ड हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह रवींद्र जडेजा को भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंने 86 की बेहतरीन औसत से 516 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे।

2 min read
Oct 02, 2025
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

India vs West Indies Test 2025: भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान हुआ, तो रवींद्र जडेजा को ऋषभ पंत की जगह उपकप्तान बनाया गया। दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कहा है कि वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें उप-कप्तानी मिलने की जानकारी नहीं थी। जडेजा ने गुरुवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले ये चौंकाने वाला बयान दिया।

ये भी पढ़ें

IND vs WI: सिर्फ एक सीरीज के लिए जर्सी स्पॉन्सर बनी दिल्ली की यह कंपनी, मात्र 3 हज़ार करोड़ की है वाल्यूशान

जडेजा को नहीं थी जानकारी

बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए जडेजा ने कहा, "उन्होंने मुझसे कुछ नहीं कहा। बस टीम की घोषणा की और मैंने देखा कि मेरे नाम के आगे उप-कप्तान लिखा है, मैं बहुत खुश था। एक खिलाड़ी के तौर पर, जब भी आप प्रबंधन, कप्तान और कोच की ओर से किसी तरह का कोई इशारा देखते हैं, तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। आपको अच्छा प्रदर्शन करने और टीम के साथ अपना अनुभव साझा करने में हमेशा खुशी होती है।"

उन्होंने आगे कहा, "एक खिलाड़ी के तौर पर यह मेरे लिए बहुत खास है। उन्होंने मुझे सम्मान दिया क्योंकि प्रबंधन, कप्तान और कोच ने मुझे कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी देने का फैसला किया है। मुझे यह करने में बहुत खुशी है और जब भी टीम को मेरे अनुभव की जरूरत होती है और योजना के बारे में मुझसे कुछ कहने की जरूरत होती है, तो मैं हमेशा ऐसा करने के लिए तैयार रहता हूं।"

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान इंजर्ड हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह रवींद्र जडेजा को भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंने 86 की बेहतरीन औसत से 516 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल थे।

टेस्ट क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा का नाम मौजूदा समय में टेस्ट फॉर्मेट में दुनिया के श्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में गिना जाता है। अहमदाबाद टेस्ट से पहले खेले 85 टेस्ट मैचों में जडेजा ने 5 शतक और 27 अर्धशतक लगाते हुए 3,886 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 175 रन है। वह 330 विकेट भी ले चुके हैं। एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने की उपलब्धि वह 15 बार हासिल कर चुके हैं। 42 रन देकर 7 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है। मौजूदा भारतीय टीम में वह सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

Also Read
View All

अगली खबर