क्रिकेट

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की ‘मास्टरक्लास’ के मुरीद हुए रिकी पोंटिंग

Ricky Ponting on Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की पाकिस्‍तान के खिलाफ अहम मैच में आई शतकीय पारी की जमकर तारीफ की है। उन्‍होंने कहा कि कोहली ने 2022 के टी20 वर्ल्‍ड में भी कुछ ऐसा ही किया था।

2 min read
Feb 25, 2025
Ricky Ponting

Ricky Ponting on Virat Kohli: भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में शतक जड़कर टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। जिसके बाद से दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटरों की जुबान पर सिर्फ कोहली का ही नाम है। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की महत्वपूर्ण क्षणों में आगे बढ़ने की क्षमता की प्रशंसा की है। इस मैच में कोहली ने बेहद सावधानीपूर्वक नाबाद शतक लगाया, जिसने न केवल भारत की जीत सुनिश्चित की, बल्कि उन्होंने वनडे में 51वें शतक की खास उपलब्धि भी हासिल की।

कोहली ने तोड़े बड़े रिकॉर्ड

विराट कोहली ने लय में लौटने के लिए 111 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। इस शतक के साथ वह वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्‍यादा 51 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। 36 वर्षीय कोहली ने 14,000 रन का आंकड़ा भी पार किया और सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए।

भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बड़ा कोई मैच नहीं

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि बड़े मैच बड़े नाम के बराबर होते हैं। आपको उन बड़े मौकों पर अपने बड़े नामों को खड़ा करने की जरूरत है और भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बड़ा कोई मैच नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आपकी प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय मंच पर सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में आपके प्रदर्शन से बनती है। इसलिए मेरे लिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि ऐसा हुआ है। उन्होंने कोहली की शतकीय पारी को उनके स्वभाव और महत्वपूर्ण परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता का प्रमाण बताया।

2022 टी20 विश्व कप में भी खेली थी बड़ी पारी

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब कोहली ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाई है। इससे पहले 2022 टी20 विश्व कप में विराट कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रन की पारी खेलते देश को जीत दिलाई थी। पोंटिंग ने कहा कि 2022 और अब भी वह उस टीम के खिलाफ खड़ा हुआ है। वह इसके लिए खुद को सबसे ज्यादा तैयार करता है। इस तरह के मैच जीतने वाली पारी खेलने के लिए शीर्ष क्रम में किसी की जरूरत थी और एक बार फिर कोहली ने काम पूरा किया।

कोहली सचमुच एक चैंपियन खिलाड़ी

पोंटिंग ने आगे कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि खेल के किसी भी फॉर्मेट में अर्धशतक कभी भी आपको या आपकी टीम को कुछ नहीं जिताता है। आपको बड़े स्कोर बनाने होंगे। 242 रनों का पीछा करते हुए भारत ने शुरुआती विकेट खो दिए, लेकिन कोहली ने धैर्य और सटीकता के साथ पारी को संभाला। श्रेयस अय्यर (56) के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की। उन्‍होंने सही समय पर स्ट्रोक और नियंत्रित आक्रामक कर भारत को जीत दिलाई। वह सचमुच लंबे समय से एक चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं। 

Also Read
View All

अगली खबर