क्रिकेट

RCB vs GG Playing 11: स्मृति मंधाना और एशले गार्डनर पर रहेंगी नज़रें, WPL के पहले मुक़ाबले में ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

WPL 2025 की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के मैच से होगी। आरसीबी की कप्तानी स्मृति मंधाना के हाथों में ही है। वहीं गुजरात ने अपना कप्तान बदला है। बेथ मूनी को हटाकर ऑलराउंडर ऐश गार्डनर को यह ज़िम्मेदारी दी गई है।

2 min read
Feb 14, 2025

Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Giants Playing 11: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का पहला मुक़ाबला गत चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच खेला जाएगा। वडोदरा के कोताम्बी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। एक तरफ जहां आरसीबी पिछले सीजन की चैम्पियन है। वहीं गुजरात के लिए पहले दोनों सीजन एक बुरे सपने की तरह रहे और दोनों ही बार वह अंक तालिका के अंत पर रही है।

गुजरात ने ऑक्शन में कैरेबीयाई विस्फोटक बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन को 1.7 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर खरीदा है। इसके अलाव सिमरन शेख को उन्होंने 1.9 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है। सिमरन डबल्यूपीएल के इतिहास की सबसे महंगी अनकैपेड खिलाड़ी हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के टीम में आने से क्या गुजरता की किस्मत बदलेगी? यह तो वक़्त ही बताएगा। बेथ मूनी पर इस बार कप्तानी का बोझ नहीं है। फ्रेंचाईजी ने ऐश गार्डनर को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। ऐसे में मूनी से बड़ी पारी की उम्मदी की जा सकत है।

मूनी के अलावा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देयोल और हेमलता पर निगाहें रहेंगी। गेंदबाजी में तनुजा कंवर और प्रिया मिश्रा कमान संभालेंगी। वहीं मेघना सिंह पर भी नज़रें होंगी। आरसीबी की बात करें तो यह टीम सितारों से भरी हुई है। इंग्लिश बल्लेबाज डेनिएल व्याट-हॉज के आने से प्लेइंग 11 में चार चांद लग गए हैं। व्याट कप्तान स्मृति मंधाना के साथ ओपन करेंगी। वहीं मिडिल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी एलिसे पेरी, एस मेघना, राघवी बिस्ट और विकेट कीपर ऋचा घोष के कंधों पर होगी। गेंदबाजों की बात करने तो प्रेमा रावत और रेणुका ठाकुर अटैक की शुरुआत करेंगे। श्रेयांका पाटिल और किम गर्थ स्पिन गेंदबाज होंगे। जॉर्जिया वेयरहैम पर भी सब की निगाहें होंगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -
गुजरात जायंट्स -
ऐश गार्डनर (कप्तान), लॉरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, डींड्रा डॉटिन, डी हेमलता, सिमरन शेख, मेघना सिंह, सयाली सतघरे/काशवी गौतम, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, एस मेघना, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा/श्रेयांका पाटिल, किम गर्थ, प्रेमा रावत, रेणुका ठाकुर

Also Read
View All

अगली खबर