क्रिकेट

SA vs ENG: इंग्लैंड से हार गई साउथ अफ्रीका तो सेमीफाइनल पर क्या पड़ेगा असर? जानें ग्रुप B से कौन सी टीमें करेंगी क्वालीफाई

Champions Trophy 2025, SA vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप B के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना इंग्लैंड से होगा, जो सेमीफाइनल के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगा।

2 min read
Feb 28, 2025

South Africa vs Afghanistan: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 11वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो चुकी है लेकिन साउथ अफ्रीका की उम्मीदें अभी भी बरकरार है। कहा जाए कि साउथ अफ्रीका ग्रुप B से अगले दौर में जाने वाली सबसे बड़ी दावेदार है, तो यह गलत नहीं होगा। टीम के पास 2 मैचों के बाद 3 अंक हैं और नेट रनरेट इतना बेहतर है कि इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम का नहीं है। लेकिन क्रिकेट फैंस जानना चाह रहे हैं कि अगर साउथ अफ्रीका हार जाए तो फिर सेमीफाइनल पर क्या असर पड़ेगा। चलिए विस्तार से समझाते हैं कि ग्रुप B से कौन सी टीमें सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं।

ग्रुप B से इंग्लैंड की टीम बाहर हो चुकी है और साउथ अफ्रीका के साथ अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की रेस में शामिल हैं। अगर आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया जीत जाती है तो साउथ अफ्रीका के साथ वे अगले दौर में पहुंच जाएगी और इंग्लैंड के साथ अफगानिस्तान भी टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ऐसे में साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ हार भी जाती है तो भी वे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। हालांकि अगर साउथ अफ्रीका आज का मैच जीत जाती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का नेट रन रेट तय करेगा कि कौन सी टीम अगले दौर में जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया अगर अफगानिस्तान से हार जाती है तो फिर साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ बड़ी हार से बचना होगा। हालांकि अगर वे इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादा अंतर से मैच हार जाते हैं तो उनके अगले दौर में पहुंचने की संभावनाएं कम हो जाएंगी। फिलहाल प्रोटियाज टीम का नेट रनरेट +2.140 है तो ऑस्ट्रेलिया का नेट रनरेट +0.475 है। अफगानिस्तान की टीम तीसरे स्थान पर है और अगर वो ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो साउथ अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में जगह बना लेगी, क्योंकि उनके अंक ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा हो जाएंगे और अफगानिस्तान से हारने के बाद कंगारुओं का नेट रनरेट और कम होगा।

ये 3 टीमें हो चुकी हैं डिसक्वालीफाई

आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 25 में 8 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें से 3 टीमों का पत्ता कट चुका है। ग्रुप A से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है तो मेजबान पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हुआ है। ग्रुप B से सिर्फ इंग्लैंड की टीम ही टूर्नामेंट से बाहर हुई है, जो ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से अपने दोनों शुरुआत मैच हार चुकी है।

Also Read
View All

अगली खबर