क्रिकेट

UAE जैसी हल्की टीम ने भी कर दी पाकिस्तानियों मिट्टी पलीद, नाम दर्ज हुए ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Saim Ayub shameful record: एशिया कप 2025 का खिताब जीतने का सपना देख रही पाकिस्‍तान की टीम भले ही सुपर-4 में पहुंच गई है, लेकिन इस टूर्नामेंट में जमकर मिट्टी पलीद हो रही है। यूएई जैसी टीम से वह जैसे-तैसे जीते हैं। इसके साथ ही उसके ओपनर सैम अयूब ने दो शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

less than 1 minute read
Sep 18, 2025
Saim Ayub shameful record: पाकिस्‍तानी सलामी बल्‍लेबाज सैम अयूब। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/Cricketracker)

Saim Ayub shameful record: दुबई अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में पाकिस्तान ने 41 रन से जीत दर्ज करते हुए सुपर 4 में जगह बना ली है। पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए जैसे-तैसे स्‍कोर बोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन लगाए। हालांकि एक बार फिर उसके गेंदबाजों ने लाज बचाते हुए जीत दिलाई। पाकिस्‍तान ने इस मुकाबले में यूएई जैसी हल्‍की टीम को हराया तो है, लेकिन ऐसा करने में उसके पसीने छूट गए। इस मुकाबले में सलामी बल्‍लेबाज सैम अयूब ने एक नहीं, बल्कि दो शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2025 Super 4 Scenario: सुपर-4 के मुकाबलों की तस्वीर हुई साफ, जानें कौन सी तारीख को होगी भारत-पाकिस्तान की महाभिड़ंत

सैम अयूब का खराब फॉर्म जारी

यूएई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत में हवा निकल गई। सैम अयूब का खराब फॉर्म जारी रहा और वह फिर शून्य पर आउट हो गए। इस डक के साथ ही उन्‍होंने दो शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किए है।

इसके बाद साहिबजादा फरहान भी 5 रन बनाकर चलते बने। 9 रन पर दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। फिर फखर जमान और कप्तान सलमान अली के बीच तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई। इसके साथ ही फिर विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा। आखिर में शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों पर नाबाद 29 रन की पारी न खेली होती तो पाकिस्‍तान बहुत पहले ही सिमट गया होता।

T20i में बतौर ओपनर लगातार सर्वाधिक शून्य (विदेशी टीमें)

3 - आंद्रे फ्लेचर (2009)
3 - मोहम्मद हफीज (2012)
3 - सैम अयूब (2025)*

T20i में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक शून्य

10 - उमर अकमल (79 पारी)
8 - शाहिद अफरीदी (90 पारी)
8 - सैम अयूब (44 पारी)*

Also Read
View All

अगली खबर