विकेट कीपर के लिए चयनकर्ताओं की पहली पसंद केएल राहुल और ऋषभ पंत हैं। हालांकि पंत ने अबतक अपने वनडे करियर में कुछ खास नहीं किया है और सैमसन की तुलना में उनके आंकड़े भी बेहद खराब हैं।
Sanju samson vs Rishabh Pant ODI: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जल्द भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। आईसीसी ने टीम चयन की डेडलाइन 12 जनवरी रखी है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 11 जनवरी तक स्क्वॉड घोषित कर सकता है। इस टीम में भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चुने जाएंगे या नहीं इसको लेकर चर्चा ज़ोरों पर है।
सैमसन के साथ कई बार अन्याय हुआ है और शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें बड़े टूर्नामेंट से नाराज़अंदाज़ कर दिया जाता है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विकेट कीपर के लिए चयनकर्ताओं की पहली पसंद केएल राहुल और ऋषभ पंत हैं। हालांकि पंत ने अबतक अपने वनडे करियर में कुछ खास नहीं किया है और सैमसन की तुलना में उनके आंकड़े भी बेहद खराब हैं।
पंत ने अपने वनडे करियर में 31 मैचों की 27 पारियों में 33.5 की मामूली औसत से 871 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से मात्र एक शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। वहीं सैमसन को अबतक 16 मैच खेलने का मौका मिला है। इसकी 14 पारियों में 56.67 की औसत से उन्होंने 510 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं।
भारतीय टीम ने आखिरी वनडे एक साल पहले दिसम्बर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता था। इस मैच में सैमसन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। बोलेंड पार्क में खेले गए इस मैच में सैमसन ने 114 गेंद पर 108 रनों की पारी खेली थी।
सैमसन ने अपनी पिछली 5 वनडे पारियों में 108, 12, 51 और 9 रन बनाए हैं। इस दौरान एक बार उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। वहीं पंत ने अपनी पिछली पांच पारियों में 6, 10, 15 और 125 रन बनाए हैं। उन्हें भी एक बार बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है।
पंत पिछले कई सालों में भारतीय टीम का हिस्सा हैं और उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं। वहीं सैमसन को बार -बार ड्रॉप कर दिया जाता है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले भी सैमसन के ऊपर सूर्यकुमार यादव को तवज्जो दी गई थी। उस दौरान उनका औसत 66 का था। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के अलावा सैमसन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं।
दरअसल भारत अपने सभी मुकबाले दुबई में खेलेगा। जहां विकेट काफी धीमा होता है और गेंद रुक कर आती है। ऐसी स्थिति में स्पिनर बल्लेबाजों पर हावी होंगे। इस स्थिति में मिडिल ऑर्डर में भारतीय टीम को एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो स्पिन अच्छे से खेलना जानता हो। सैमसन 4 से 7 नंबर तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं और स्पिन को अच्छे से खेलना भी जानते हैं। उनके टीम में आने से बल्लेबाजी में गहराई भी आएगी।