क्रिकेट

IND vs ENG: पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज ने पहले ही ओवर में तोड़ी भारत की कमर, मेडन ओवर फेंकते हुए इन तीन बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन

IND vs ENG: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने पुणे में भारत के टॉप ऑर्डर की धज्जियां उड़ा दी। महमूद ने दूसरे ओवर में संजू सैमसन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को आउट कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।

2 min read

India vs England, 4th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मुक़ाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लिश गेंदबाज साकिब महमूद का कहर देखने को मिला है। महमूद ने पारी का दूसरा ओवर मेडन फेकते हुए तीन विकेट झटके हैं। उनकी इस खतरनाक गेंदबाजी ने भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो सही साबित हुए। पारी का दूसरा ओवर पाकिस्तान मूल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद लेकर आए। महमूद ने इस ओवर की पहली गेंद पर संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया। उन्होंने सैमसन को डीप स्कवेर लेग पर ब्रायडन कार्स के हाथों कैच आउट कराया। इसकी अगली गेंद पर उन्होंने तिलक वर्मा को डीप थर्ड मेन पर जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आउट कराया। वर्मा खाता भी नहीं खोल रहे और गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे।

इसके बाद अगली तीन गेंद महमूद ने डॉट फेंकी और आखिरी गेंद पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को चलता किया। उन्होंने सूर्या के लिए एक शॉर्ट मिड ऑन पर फील्डर लगाया और वे ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रायडन कार्स को कैच थमा बैठे। इस तरह महमूद ने एक ही ओवर में तीन विकेट झटक कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।

सीरीज शुरू होने से पहले महमूद को वीजा के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। साकिब पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर हैं, जिनका जन्म 25 फरवरी 1997 को बर्मिंघम में हुआ था। साकिब को 2019 में भी दिक्कत हुई थी, तब वो इंग्लैंड टीम के साथ दौरा नहीं कर पाए थे। साकिब महमूद इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक 2 टेस्ट, 9 वनडे और 18 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले खेले हैं। साकिब ने टेस्ट में 6 , वनडे में 14 और टी20 18 विकेट अपने नाम किए हैं।

Published on:
31 Jan 2025 07:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर