Shreyas Iyer IPL Record: आईपीएल में बतौर कप्तान नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाने के साथ ही उन्होंने एक अद्भुत रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। जहां तक अभी तक कोई भी नहीं पहुंच सका है।
Shreyas Iyer IPL Record: आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की बात आती है तो इसमें सबसे ऊपर नाम आता है, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को सबसे ज्यादा पांच-पांच खिताब जिताने वाले एमएस धोनी और रोहित शर्मा का। लेकिन श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान आईपीएल में एक ऐसा अद्भुत रिकॉर्ड बनाया है, जिसके आसपास भी कोई नहीं है। श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाने के साथ ही इस टूर्नामेंट में तीन अलग-अलग टीमों को अपनी कप्तानी में फाइनल तक पहुंचाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं।
श्रेयस अय्यर ने सबसे पहले अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को 2020 के आईपीएल फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन फाइनल में उनकी टीम मुंबई इंडियंस से हार गई थी। इसके बाद उन्होंने पिछले साल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को न केवल फाइनल में पहुंचाया, बल्कि खिताब भी जितवाया। अब पंजाब किंग्स भी उनकी अगुवाई में आईपीएल तक फाइनल का सफर तय कर चुकी है।
आईपीएल के इतिहास में कई दिग्गज कप्तान हुए हैं, जिनमें सबसे ऊपर एमएस धोनी और रोहित शर्मा हैं। इसके बाद गौतम गंभीर, हार्दिक पंड्या और डेविड वॉर्नर का नाम आता है। लेकिन श्रेयस अय्यर के अलावा कोई कप्तान एक से ज्यादा टीम को फाइनल तक नहीं पहुंचा सका है। हालांकि कई खिलाड़ी तीन टीमों के कप्तान रह चुके हैं, लेकिन वह सिर्फ एक ही टीम को फाइनल में पहुंचा सके हैं।
श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में कमाल की कप्तानी की है। पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में करीब छह अनकैप्ड खिलाड़ी खेल रहे हैं। इसके बावजूद इस टीम ने पूरे सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। क्वालीफायर 2 में श्रेयस अय्यर ने कमाल की कप्तानी पारी खेली। उन्होंने शांति के साथ महज 41 गेंदों पर 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 87 रन जड़ते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया।