क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया में नहीं नसीब हुई जीत, तीसरे मैच में हार के साथ सीरीज में भारतीय टीम का 3-0 सूपड़ा साफ

Australia A Women vs India A Women: ऑस्ट्रेलिया-ए महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत-ए महिला टीम को 3-0 से हराया।

2 min read
Aug 10, 2025
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (File Photo Credit- IANS)

Australia A Women vs India A Women 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया-ए महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को मकाय में भारत-ए महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरा टी20 मैच चार रन से अपने नाम किया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मुकाबलों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए ने आठ विकेट खोकर 144 रन बनाए। टीम ने 37 के स्कोर पर एलिसा हीली का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने 21 गेंदों में एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 27 रन बनाए। इसके बाद ताहलिया विल्सन ने 14 रन टीम के खाते में जोड़े, जबकि अनिका लियरॉयड ने 17 गेंदों में 22 रन जुटाए।

मैडलिन पेन्ना टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं, जिन्होंने 32 गेंदों में चार बाउंड्री की मदद से 39 रन बनाए। भारत-ए के लिए कप्तान राधा यादव और प्रेमा रावत ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि सजीवन सजना ने एक शिकार किया।

ये भी पढ़ें

क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? BCCI ने इसको लेकर तोड़ी अपनी चुप्पी

इसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी। टीम 16 रन तक वृंदा दिनेश (4) और उमा छेत्री (3) का विकेट गंवा चुकी थी। यहां से शेफाली वर्मा ने राघवी बिष्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 रन जुटाते हुए भारत-ए को संभाला। शेफाली 25 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हुईं, जिसमें एक छक्का और छह चौके शामिल थे। इसके बाद राघवी ने मिन्नू मणी के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन जुटाते हुए टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। राघवी 25 गेंदों में इतने ही रन बनाकर आउट हुईं, जबकि मिन्नू ने 29 गेंदों में 30 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

ऑस्ट्रेलिया-ए की ओर से सियाना जिंजर ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए, जबकि लूसी हैमिल्टन और एमी लुईस एडगर को एक-एक विकेट हाथ लगा। ऑस्ट्रेलिया-ए महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारत-ए महिला क्रिकेट टीम पर 13 रन से जीतने के बाद दूसरे मुकाबले को 114 रन से अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश ने विरोधी टीमों की उड़ाई नींद, Asia cup 2025 से पहले मशहूर पावर हिटिंग कोच को किया नियुक्त

Also Read
View All

अगली खबर