क्रिकेट

IPL 2025 में अनसोल्ड रहे क्रिकेटर ने गेंदबाजों की जमकर की धुनाई, ट्रिपल सेंचुरी ठोक तोड़ा 19 साल पुराना रिकॉर्ड

Tom Banton: IPL 2025 में अनसोल्ड रहे टॉम बैंटन ने काउंटी के इतिहास का सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर बनाया। इसके साथ उन्होंने जस्टिन लैंगर की ओर से 2006 में गिल्डफोर्ड में सरे के खिलाफ बनाए गए 342 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया।

2 min read
Apr 06, 2025

Tom Banton: इंग्लिश क्रिकेटर टॉम बैंटन ने टाउंटन में इतिहास रच दिया है। दरअसल, उन्होंने काउंटी चैम्पियनशिप प्रथम डिवीजन मैच में समरसेट की ओर से खेलते हुए वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर बनाया। उन्होंने 371 रन की पारी खेली, जोकि काउंटी के इतिहास में सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर भी है। इस पारी के साथ 26 वर्षीय क्रिकेटर ने जस्टिन लैंगर की ओर से 2006 में गिल्डफोर्ड में सरे के खिलाफ बनाए गए 342 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज की शानदार बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 405 गेंदों का सामना किया किया और 371 रन की पारी में उन्होंने 57 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके साथ ही वह ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले समरसेट के आठवें खिलाड़ी बन गए और 2009 में जेम्स हिल्ड्रेथ के बाद पहले खिलाड़ी बन गए।

वॉर्सेस्टरशायर पर बनाई बढ़त

केसी एल्ड्रिज की घातक गेंदबाजी (5 विकेट) की मदद से समरसेट ने वॉर्सेस्टरशायर को पहली पारी में 154 रन पर रोका। इसके बाद टॉम बैंटन की ट्रिपल सेंचुरी और जेम्स रेव के शतकीय पारी की बदौलत समरसेट ने 670/7 के टीम स्कोर पर पारी घोषित कर दी। वहीं दूसरी पारी में लंच तक 58 रन पर दो विकेट गंवाकर वॉर्सेस्टरशायर संघर्ष कर रहा है। वॉर्सेस्टरशायर अभी भी 458 रन से पीछे हैं, जबकि समरसेट को अभी दूसरी इनिंग खेलनी है।

टॉम बैंटन का अंतरराष्ट्रीय करियर

टॉम बैंटन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड के लिए 7 वनडे मैचों में 28.66 की औसत से कुल 172 रन बनाए हैं। वहीं 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 147.96 की स्ट्राइक रेट से कुल 327 रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की ओर आखिरी बार फरवरी 2025 को भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था।

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड

इंग्लैंड के टॉम बैंटन को IPL 2025 मेगा नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उनका बेस प्राइस ₹2 करोड़ था। उनके अलावा बेन डकेट (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए), रिचर्ड ग्लीसन ( बेस प्राइस 75 लाख रुपए), ओली स्टोन ( 75 लाख रुपए), क्रिस जोर्डन (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए), गस एटकिंसन (बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए) को लेकर भी किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी की ओर से रुचि नहीं दिखाई गई थी।

Also Read
View All

अगली खबर