क्रिकेट

Sourav Ganguly ने साइन की 125 करोड़ की डील, Salman Khan की तरह Bigg Boss करेंगे होस्ट?

Sourav Ganguly: मशहूर बंगाली शो 'दादागिरी' से हटने की घोषणा करते हुए नई पारी स्टार जलशा के साथ शुरू करने का निर्णय लिया है। खबर है कि उन्होंने इसके लिए स्टार जलशा के साथ 125 करोड़ रुपए की डील साइन की है।

2 min read
Apr 22, 2025

Sourav Ganguly 125 Crore Deal: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली क्रिकेट से इतर जल्द ही नई भूमिका में नजर आएंगे। इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया है। दरअसल, उन्होंने मशहूर बंगाली शो 'दादागिरी' से हटने की घोषणा करते हुए नई पारी स्टार जलशा के साथ शुरू करने का निर्णय लिया है। खबर है कि उन्होंने इसके लिए स्टार जलशा के साथ 125 करोड़ रुपए की डील साइन की है।

खबरों की मानें तो सौरव गांगुली बिग बॉस बांग्ला और एक नए क्विज शो होट्स करेंगे। इस क्विज शो के टाइटल का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। क्विज शो के जुलाई में शुरू होने की खबरें हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर इस संबंध में किसी तरह का बयान अब तक नहीं आया है।

इंटरव्यू में पूर्व भारतीय कप्तान में स्टार जलशा के साथ एसोसिएट होने से मैं बहुत खुश हूं। टीवी ने मुझे लोगों से कनेक्ट करने के लिए एक खास रास्ता दिया है। इसी वजह से मैं चैनल से एसोसिएट कर पाया अब हम नॉन फिक्शन प्रोग्रामिंग के जरिए स्टोरीटेलिंग के नए चेप्टर को शुरू कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, क्रिकेट फील्ड के अलावा भी लोगों से जुड़ने में विश्वास करता हूं। यह कोलैबोरेशन मुझे नए प्रारूप और वास्तविक जीवन की कहानियां पेश करने में सक्षम बनाएगा, जो प्रेरित और मनोरंजक होगा।

छोटे पर्दे का रिएलिटी शो है 'बिग बॉस'

छोटे पर्दे का रिएलिटी शो है 'बिग बॉस', जिसे काफी पसंद किया जाता है। इसकी लोकप्रियता का आलम यह है कि इसे कई भाषाओं में दिखाया जा चुका है। हिंदी में तो बिग बॉश के 18 शो हो चुके हैं, जिसे बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान होस्ट करते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर