क्रिकेट

जिम्बाब्वे दौरे से पहले अचानक साउथ अफ्रीका के हेड कोच ने दिया इस्तीफा, टीम छोड़ने के पीछे बताई ये वजह

Rob Walter Resigns: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के हेड कोच रॉब वाल्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके कार्यकाल में टीम ने 2024 टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में प्रवेश किया था।

2 min read
Apr 01, 2025

South Africa Cricket News: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के व्हाइट-बॉल हेड कोच रॉब वाल्टर ने इस महीने के अंत में अपने पद से हटने की बात कही है। उन्होंने पर्सनल रीजन से टीम छोड़ने का फैसला किया है। उनके इस फैसले को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) ने स्वीकार कर लिया है। रॉब वाल्टर को मार्च 2023 में साउथ अफ्रीका की मेंस टीम का हेड कोट सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट मैचों के लिए बनाया गया था और उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर के दिखाया।

शानदार रहा वॉल्टर का कार्यकाल

रॉब वाल्टर के कार्यकाल में ही साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाई। 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्डकप में प्रोटियाज टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में हराकर खिताब जीता था। उनके ही कार्यकाल में प्रोटियाज भारत में आयोजित हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जहां उन्हें वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

वाल्टर ने इस्तीफा देने के बाद कहा, "प्रोटियाज को कोचिंग देना एक अविश्वसनीय सम्मान की बात है और हमने साथ मिलकर जो हासिल किया है, उस पर मुझे बेहद गर्व है। खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट समुदाय इस पूरी यात्रा में शानदार रहे हैं। हालांकि अब मेरे लिए पद छोड़ने का समय आ गया है, लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि टीम आगे बढ़ती रहेगी तथा वे और भी अधिक ऊंचाइयों को छुएगी।"

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "प्रोटियाज मेन्स व्हाइट-बॉल हेड कोच, रॉब वाल्टर ने इस्तीफा दे दिया है। वाल्टर ने इसके पीछे व्यक्तिगत कारण बताया है, जिसे CSA ने स्वीकार कर लिया है। मार्च 2023 से इस पद पर काम कर रहे वाल्टर ने वैश्विक मंच पर दक्षिण अफ्रीका की हालिया सफलताओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके नेतृत्व में, प्रोटियाज ने 2024 में अपने पहले ICC पुरुष T20 विश्व कप फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया, जहां वे बारबाडोस में भारत से हारने के बाद उपविजेता रहे।"

Updated on:
01 Apr 2025 09:37 pm
Published on:
01 Apr 2025 09:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर