क्रिकेट

अभिषेक शर्मा ने अपनी 141 रनों की धमाकेदार पारी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- सुबह ही किया था ये ‘टोटका’ 

Abhishek Sharma on 141 Runs Innings: अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 141 रन की मैच जिताऊ पारी खेलकर छा गए हैं। अभिषेक ने इस पारी के बाद खुद खुलासा किया है कि आखिर वह इतनी बड़ी पारी कैसे खेल सके।

2 min read
Apr 13, 2025

Abhishek Sharma on 141 Runs Innings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लगातार चार मैच में हार का सामना कर चुकी सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार 12 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के सामने रिकॉर्ड जीत के साथ टूर्नामेंट में एक बार फिर वापसी के संकेत दे दिए हैं। पंजाब किंग्स के 246 रनों के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 9 गेंद शेष रहते इस मैच को जीत लिया और दो बहुमूल्य अंक अर्जित करते हुए टूर्नामेंट की दूसरी जीत हासिल की। इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिन्‍होंने महज 55 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 10 छक्‍कों की मदद से 141 रन की विस्‍फोटक पारी खेली।

ऑरेंज आर्मी को समर्पित की जीत

अभिषेक शर्मा ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ 171 रनों की शानदार साझेदारी को अंजाम दिया और आईपीएल करियर में अपना पहला शतक जड़ा। 141 रनों की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस शानदार पारी को खेलने के बाद उन्होंने इस जीत को ऑरेंज आर्मी को समर्पित किया। उन्होंने अपनी जेब से एक पर्ची निकाली, जिस पर लिखा था यह ऑरेंज आर्मी के लिए है।

....तो काम कर गया पर्ची वाला टोटका

अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद कहा कि आमतौर पर मैं सुबह उठता हूं और कुछ लिखता हूं। सुबह ही मेरे मन में एक विचार आया कि अगर मैं आज कुछ करता हूं, तो वह ऑरेंज आर्मी के लिए होगा। आज मेरा दिन था मैंने इसे आज लिखा और मेरे बल्ले से यह पारी निकली। इसका मतलब है कि इस मैच में अभिषेक शर्मा का ये पर्ची वाला 'टोटका' काम कर गया है।

'धमाकेदार प्रदर्शन का इंतजार था'

अभिषेक ने इस मैच में आने वाले दबाव को लेकर कहा कि अगर मैं कहूं दबाव नहीं था, तो यह झूठ होगा। जाहिर है, अगर आप 3-4 पारियों तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं तो दबाव होता ही है। खासकर अगर आप मैच हार रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि टीम में हर व्यक्ति पर थोड़ा दबाव होता है। हम चार मैच लगातार हार चुके थे। लेकिन, सभी की मानसिकता सकारात्मक थी। क्योंकि हर कोई धमाकेदार प्रदर्शन का इंतजार कर रहा था। और सौभाग्य से हमें आज हमने शानदार प्रदर्शन किया।

Published on:
13 Apr 2025 10:59 am
Also Read
View All

अगली खबर