IPL 2025, SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स का सीजन का पहला मुकाबला अच्छा नहीं रहा। टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन आज ऋषभ पंत ने टॉस के समय जीत की हुंकार भर दी है।
Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 7वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में आवेश खान की वापसी हुई है। टॉस जीतने के बावजूद पंत के पहले फील्डिंग करने के फैसले की काफी आलोचना भी हो रही है और सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है। पंत के जीत की हुंकार भरने के पीछे की वजह दोनों टीमों के बीच के आंकड़े हो सकते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से मात दी थी और टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में टीम एक और जीत दर्ज कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान बनाए रखने की कोशिश करेगी। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स का सीजन का पहला मुकाबला अच्छा नहीं रहा। टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और अब ऋषभ पंत की टीम पहली जीत की तलाश में उतरी है।
आईपीएल के इतिहास में अब तक सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से लखनऊ ने 3 बार जीत दर्ज की है, जबकि हैदराबाद को सिर्फ 1 बार सफलता मिली है। खास बात यह है कि हैदराबाद के होम ग्राउंड पर इन दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है, जिसमें लखनऊ की टीम को जीत मिली थी।
एक ओर जहां हैदराबाद जीत की लय को बरकरार रखना चाह रही है। वहीं, लखनऊ की टीम जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरी है। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में लखनऊ का दबदबा रहा है, लेकिन इस बार हैदराबाद की टीम मजबूत नजर आ रही है।
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी।
एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी और प्रिंस यादव।