6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट जगत में बना अजब गजब का संयोग, 3 खिलाड़ियों ने 24 घंटे में खेली 97 रन की पारी, तीनों की टीम जीती

RR vs KKR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 97 रन की पारी खेली और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

2 min read
Google source verification
Quinton De Cock

IPL 2025, RR vs KKR: असम में गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही केकेआर को अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 151/9 का स्कोर खड़ा किया। केकेआर ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर 153 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के हीरो रहे क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 2.3 ओवर शेष रहते विजयी लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होंने 61 गेंदों की अपनी पारी में छह छक्के और आठ चौके लगाए। इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे अंगकृष रघुवंशी ने 17 गेंदों में नाबाद 22 रन बनाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रन और मोईन अली ने पांच रन का योगदान दिया। डिकॉक की बेहतरीन पारी की बदौलत कोलकाता ने यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लिया।

इससे पहले पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 5वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 97 रन की पारी खेली। श्रेयस 19वें ओवर में भी 97 रन के स्कोर पर नाबाद थे और 20 ओवर के बाद भी 97 रन पर ही नाबाद पवेलियन लौटे। हालांकि पंजाब ने उस मैच को जीत लिया। क्रिकेट जगत में 24 घंटे के भीतर एक और बल्लेबाज ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली और वह मैच भी टी20 फॉर्मेट में ही खेला गया।

सेफर्ट ने भी खेली 97 रन की पारी

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने 38 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्के लगाए। सेफर्ट 24 घंटे की भीतर नाबाद 97 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। तीनों ने टी20 फॉर्मेट में यह पारी खेली और तीनों की टीमों को जीत मिली। सबसे खास बात ये रही कि तीनों बल्लेबाज ही नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज तक सिर्फ इतने मैच ही जीत पाई है बेंगलुरु, जानें दोनों टीमों के आंकडे़


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग