क्रिकेट

WTC 2025-27 चक्र का धमाकेदार आगाज, शांटो-रहीम की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी, आज दूसरे दिन बांग्लादेश की नजर बड़ी बढ़त पर

SL vs BAN 1st Test: WTC 2025-27 चक्र का आगाज बांग्‍लादेश ने बड़े ही धमाकेदार अंदाज में किया है। बांग्‍लादेश ने मेजबान श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्‍ट के पहले दिन तीन विकेट पर 292 रन बना लिए हैं। आज दूसरे दिन उसकी नजर बड़ी बढ़त हासिल करने पर होगी।

2 min read
Jun 18, 2025
SL vs BAN 1st Test: बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज नजमुल हुसैन शांटो और मुशफिकुर रहीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/OfficialSLC)

SL vs BAN 1st Test: वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र का आगाज बांग्‍लादेश ने श्रीलंका ने बड़े धमाकेदार अंदाज में किया है। गॉल में पहले दिन श्रीलंका की सुबह की शुरुआत बांग्लादेश के लिए जोरदार तरीके से हुई, जिसका अंत नजमुल हुसैन शांटो और मुशफिकुर रहीम के बीच रिकॉर्डतोड़ नाबाद 247 रनों की साझेदारी की बदौलत हुआ। मेहमान टीम ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले दिन स्टंप्स तक 90 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 292 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए हैं। आज 18 जून को गॉल टेस्‍ट के दूसरी दिन श्रीलंका के खिलाफ बांग्‍लादेश की नजर बड़ी बढ़त पर होगी।

मैथ्यूज को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

सुबह श्रीलंका ने भावनाओं और शुरुआती सफलताओं के दम पर जीत दर्ज की। दिन की शुरुआत दिग्गज एंजेलो मैथ्यूज के लिए गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुई। टॉस जीतना बांग्लादेश के लिए गॉल की पिच पर महत्वपूर्ण साबित हुआ, जो पहले दिन असामान्य रूप से बल्‍लेबाजों के मुफीद रही। 

बांग्‍लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने पहले 15 ओवर में ही 29 के स्‍कोर पर ही शादमान इस्लाम (14), अनामुल हक (0) और मोमिनुल हक के विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान शांटो और अनुभवी मुशफिकुर रहीम ने लचीलेपन और आक्रामक अंदाज के साथ मिलकर लय हासिल की और दिन के बाकी खेल पर अपना दबदबा बनाए रखा।

शांटो ने शुरुआत से ही दिखाई आक्रामकता

शांटो ने अपनी पारी की शुरुआत से ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। वहीं, दूसरे छोर पर मुशफिकुर रहीम शांत और संयमित तरीके से टिके रहे। उनका शतक, उनके टेस्ट करियर का 12वां और श्रीलंका के खिलाफ चौथा, उनकी स्थायी गुणवत्ता और खेल के प्रति जागरुकता का प्रमाण था। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा दोनों बल्लेबाजों ने आसानी से स्ट्राइक रोटेट की और किसी भी तरह की ढीली गेंदों को नहीं बख्‍शा।

श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की ओर से चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

बांग्लादेश ने पहले दिन स्‍टंप तक 90 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए। नजमुल हुसैन शंटो 136 और मुशफिकुर रहीम 105 रन पर नाबाद हैं। इन दोनों के बीच अभी तक 247 रन की साझेदारी हो चुकी है, जो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की ओर से चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।

काफी महंगे साबित हुए डेब्‍यूटेंट थारिंडू

वहीं, श्रीलंका के लिए मिलन रत्नायके अनुशासित और किफायती रहे। उन्होंने 12 ओवर में बगैर कोई विकेट लिए 19 रन दिए, लेकिन दूसरे छोर पर उन्‍हें किसी का साथ नहीं मिला। श्रीलंका के लिए डेब्यू करने वाले थारिंडू काफी महंगे साबित हुए। उन्‍होंने 124 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि असिथा फर्नांडो ने 51 रन देकर एक विकेट चटकाया।

Also Read
View All

अगली खबर